
29.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
29.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
29.2 ओवर (1 रन) ड्राइव कर दिया ऊपर की गेंद को कवर्स की ओर एक रन के लिए|
29.1 ओवर (0 रन) गुगली, पड़ने एक बाद अंदर की तरफ आई गेंद, सीधे बल्ले से खेल दिया था|
28.6 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में कोई फील्डर वहां मौजूद नही गेंद गई तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन
28.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया रन नही बन पाया|
28.4 ओवर (1 रन) मिड स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ खेला 1 रन पूरा किया|
28.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ रन नही बन पाया|
28.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफे कर दिया रन नही मिला|
28.1 ओवर (0 रन) हैट्रिक पर हार्दिक पर चुक गए अपने वोल्डकप के पहले हैट्रिक से ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही बन पाया|
27.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन हासिल, रन मिल गया|
27.5 ओवर (1 रन) पंच कर दिया बैकफुट से कवर्स की तरफ, एक रन के लिए|
27.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
27.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल किया|
27.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
27.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
26.6 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट, बैक टू बैक डक मलिक द्वारा, हार्दिक हैट्रिक पर, आधी टीम पवेलियन लौटती हुई, गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद, शरीर के काफी नज़दीक से खेलने गए, अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ़ स्टम्प पर जा लगी गेंद, खुद से काफी निराश दिखे बल्लेबाज़, हार्दिक ने छलांग लगाते हुए मनाया जश्न, भारत आर्मी ख़ुशी मनाती हुई, 129/5 पाकिस्तान, लक्ष्य से 208 रन दूर,टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले पर अपनी पाकर बनती हुई|
26.5 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, हफीज़ महज़ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हार्दिक को मिली पहली सफलता, लेग स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया मिड विकेट की ओर, गेंद गई सीधी शंकर के हाथ में, भारत को मिला चौथी सफलता 129/4 पाकिस्तान|
26.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की तरफ कट किया रन नही बन पाया|
26.4 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली गई अपम्पर ने उसे वाइड दिया|
26.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया रन का मौका नही बन पाया|
26.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला रन नही मिला|
26.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया गैप में गई रोहित गेंद को फील्डर किया बल्लेबाज़ ने 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
25.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, इसी के साथ कुलदीप के एक बेहतरीन और सफल ओवर की भी समाप्ति हुई|
25.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
25.4 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद को फ्लिक करने गए लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए|
25.3 ओवर (0 रन) स्वीप करने गए बल्लेबाज़, गेंद जाकर पैड्स से लगी, रन का मौका नहीं बन पाया|
25.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! एक और झटका पाकिस्तान को लगता हुआ, बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे ज़मन 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, कुलदीप के खाते में गई दूसरी सफलता, चहल से शॉट फाइन लेग पर पकड़ा एक आसान सा कैच, स्वीप करने गए थे बल्लेबाज़, बल्ले के काफी नीचे लगी गेंद, हवा में गई और आगे की तरफ भाग्य हुए चहल ने कैच को अपनी गोद में लिया, भारत पूरी तरह से मुकाबले में वापसी करता हुआ, 126/3 पाकिस्तान, लक्ष्य से 211 रन दूर|
25.1 ओवर (0 रन) टर्न की वजह से गेंद की लाइन से बीट हुए बल्लेबाज़, रन का मौका नहीं बन पाया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
29.6 ओवर (1 रन) गुगली, लेग साइड पर गेंद को फ्लिक कर दिया, एक रन मिला, रन रेट 10 के आसपास जाता हुआ, 30 ओवर की समाप्ति के बाद 140/5 पाकिस्तान, लक्ष्य से 197 रन दूर|