विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

India vs New Zealand WTC Final: भारत 2 विकेट पर 64 रन, 32 रन की बढ़त पर, विराट व पुजारा क्रीज पर

Ind vs NZ WTC Final: इससे पहले दूसरे सेशन में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 249 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत के पहली पारी के स्कोर 217 रन के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 32 रन की मनौवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली.टिम साऊदी के रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होने के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी 99.2 ओवरों में 249 रनों पर सिमट गयी.

India vs New Zealand WTC Final: भारत 2 विकेट पर 64 रन, 32 रन की बढ़त पर, विराट व पुजारा क्रीज पर
India vs New Zealand: शुबमन गिल और रोहित शर्मा दोनों आउट हो चुके हैं
  • न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 249 रन
  • शमी ने चटकाए थे सबसे ज्यादा 4 विकेट
  • रोहित और गिल लौट चुके हैं पवेलियन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
साउथम्पटन:

WTC Final live updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले में मंगलवार को पांचवें दिन की समाप्ति पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वह 32 रन की बढ़त पर है. कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. न्यूजीलैंड को पहली पारी मे 249 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में में अपने दो विकेट गंवाएं. दूसरे आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (30) रहे, जो विकेट पर निगाहें जमने के बाद साउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करा दिया गए.   रोहित से पहले भारत ने शुबमन गिल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. टिकने की कोशिशों में जुटे टिम साऊदी को फ्लिक करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. और उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर रोहित से बातचीत के बाद रिव्यू न लेने का फैसला किया और वापस पवेलियन लौट गए. भारत के दोनों ओपनरों के विकेट लंबू टिम साऊदी ने चटकाए. बुधवार को रिजर्व-डे और मैच का आखिरी दिन है. यह दिन खराब हुए खेल की भरपायी के लिए रखा गया है. जाहिर है कि जब तक कोई बड़ा चमत्कार नहीं होता, तब तक आखिरी दिन परिणाम निकलना बहुत ही मुश्किल है और कहा जा सकता है कि WTC Final 2021 अब ड्रॉ की ओर बढ़ चला है. 

SCORE BOARD

इससे पहले दूसरे सेशन में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 249 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत के पहली पारी के स्कोर 217 रन के खिलाफ न्यूजीलैंड ने 32 रन की मनौवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली.टिम साऊदी के रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड होने के साथ ही न्यूजीलैंड की पारी 99.2 ओवरों में 249 रनों पर सिमट गयी. आखिरी विकेट गिरने से पहले अश्विन ने वैगनर का विकेट लेकर न्यूजीलैंड का नौवां विकेट चटकाया, तो  इशांत ने न्यूजीलैंड को आठवां झटका दिया.

जमकर खेल रहे कप्तान विलियमसन (49) इशांत की गेंद पर स्लिप में लपके गए, लेकिन कीवी कप्तान ने विकेट पर लंगर डालते हुए अपनी टीम को भारत के स्कोर से आगे पहुंचा दिया. लेकिन उनसे पहले दूसरे सेशन में दूसरी नयी गेंद के साथ भारत के मुकाबले में वापिस लाने का काम किया चार विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी ने. शमी ने अपना चौथा विकेट चटकाते हुए और जैमिसन के आतिशी तेवरों पर रोक लगाते हुए न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा दिया. जैमिसन बड़े-बड़े शॉट भांज रहे थे. आउट होने से पहले जैमिसन ने शमी को लंबा छक्का जड़ा, लेकिन फिर से हाथ भांजने की कोशिश में वह लांग-लेग पर बुमराह के हाथों लपके गए.

इससे पहले शमी ने ग्रैंडहोम को आउट करके अपना तीसरा और न्यूजीलैंड का छठा विकेट लिया. पारी के 83वें ओवर में ग्रैंडहोम अंदर आती हुयी शमी की गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खा गए और एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. ग्रैंडहोम रिव्यू लेना चाह रहे थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर कप्तान केन विलियमसन से बातचीत के बाद  वह  वापस लौट गए. और इसी के साथ ही स्टेडियम में जमा कुछ हजार भारतीय समर्थकों सहित खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मुकाबले का पांचवां दिन भारतीय तेज  गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी के नाम रहा. शमी के हिस्से में चार, ईशांत ने तीन, अश्विन ने दो और जडेजा ने एक विकेट लिया. 

पहले सेशन की बात करें, तो बारिश के कारण खराब हुए एक घंटे के बाद खेल शुरू होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की उम्दा गेंदबाजी के बीच न्यूजीलैंड ने लगातार दो ओपनरों में अपना दूसरा और कुल मिलाकर पांचवां विकेट गंवा दिया है. पहला सेशन भारत के नाम रहा और उसने तीन विकेट चटकाए. लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 5  विकेट पर 135 रन है. कप्तान विलियमसन 19 और ग्रैंडहोम बिना खाता खोले क्रीज पर हैं. न्यूीलैंड को पांचवां झटका लंच से कुछ ही देर पहले शमी ने दिया, जब आखिरी टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर वैटलिंग (1) को ऐसी बेहतरीन आउट स्विंगर पर बोल्ड किया, जो उन्हें जीवन भर याद रहेगी, तो ठीक इससे पिछले ही ओवर में लंबू ईशांत शर्मा ने हेनरी निकोलस (7) को बहुत ही सस्ते में पवेलियन भेजा, जो स्लिप में रोहित के हाथों बेहतरीन अंदाज में लपके गए. इससे पहले शमी ने रोस टेलर को आउट करके भारत को तीसरी सफलता दिलायी.

शमी की गेंद को ड्राइव करने की  कोशिश में टेलर शॉर्ट-कवर पर गिल के हाथों लपके गए, जिन्होंने बेहतरीन कैच लपका. भारतीय  सीमरों को दिन के खेल की शुरुआत से ही मौसम और हवा का भी भरपूर साथ मिला और गेंद दोनों तरफ बहुत ज्यादा स्विंग और इतनी सीम हो रही है कि बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. अनेक मौकों पर स्विंग और सीम ने शुरुआती दस ओवरों में विलियमसन और टेलर को बुरी तरह छकाया. कई बार लगा कि बस ये आउट हुए, लेकिन बुमराह और इशांत ने दबाव जरूर बना दिया  और आखिर में शमी इसका फायदा उठाने में कामयाब रहे.

इससे पहले चौथा पूरा दिन और पांचवें दिन शुरुआती घंटे का खेल बर्बाद होने के बाद फैंस को  खेल देखने का सौभाग्य मिल ही गया. तीसरे दिन रविवार को बारिश के कारण तय समय से  पहले खेल रोके जाने के समय कप्तान विलियमसन 12 और टेलर 0 पर थे. बहरहाल प्रशंसकों के नजरिए से मेगा फाइनल में रोमांच जरूर कम हो चला है, जिन्होंने मान लिया है कि अब मुकाबला यहां से ड्रॉ की ओर बढ़ चला है और दोनों ही टीम संयुक्त  विजेता बन जाएंगी. हालांकि, पांचवें दिन कुछ अच्छा खेल जरूर हुआ, लेकिन मुकाबले में सिर्फ 1 दिन बचा होने के कारण यह परिणाम निकालने के लिए एक बड़े चमत्कार की जरूरत होगी.

फिलहाल आप दोनों देशों की फाइनल इलेवन पर गौर फरमा लें.  भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वैटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, कायले जैमिसन, नील वैगनर, टिम साऊदी और ट्रेंट बोल्ट

VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com