
India vs New Zealand Shubman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) केवल 26 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने एक खास कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने ऐसा कर हाशिम अमला, जहीर अब्बास, विराट कोहली, बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. गिल ने 38 पारी में यह कमाल कर दिखाया है. इसके अलावा हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर में 2000 रन 40 पारियों में पूरा कर पाने में सफल रहे थे. इसके अलावा जहीर अब्बास ने 45 पारी और बाबर आजम ने भी 45 पारियों में ऐसा कमाल अपने वनडे करियर में करने में सफल रहे थे. वहीं, भारत के दिग्गज विराट कोहली ने अपने करियर में 2000 वनडे रन 53 पारी में पूरा करने में सफलता पाई थी.
सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
38 - शुभमन गिल
40 - हाशिम अमला
45 - जहीर अब्बास
45- केविन पीटरसन
45- बाबर आजम
45- रासी वैन डेर ड्यूसेन
विराट कोहली - 53 पारी में 2000 रन बना पाए थे.
Fastest to 2⃣0⃣0⃣0⃣ runs in Men's ODIs! 🔓
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
Congratulations Shubman Gill 👏👏 #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/meRzFIuV0y
वहीं, न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच के बात करें तो भारत 4 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और विराट कोहली ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. शमी ने गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट लिए तो वहीं विराट कोहली 95 रन बनाकर आउट हुए. कोहली भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं है. बता दें कि कोहली ने अपनी 95 रन की पारी में 104 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
दूसरी ओर कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 273 रन बनाए थे, डेरिल मिशेल ने कीवी टीम की ओर से शानदार शतकीय पारी खेली थी और 130 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, रचिन रवींद्र ने भी 75 रन बनाए थे लेकिन शमी ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच को बदल कर रख दिया था. मोहम्मद शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं