विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

Ind vs Nz: कोहली के इस "तूफानी औसत" ने सभी को हिलाकर रख दिया, आखिर कहां जाकर रुकेगा

India vs New Zealand, World Cup 2023: विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही शतक से चूक गए हों, लेकिन उनकी 104 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों से 95 रन की पारी को हमेशा याद किया जाएगा

Ind vs Nz: कोहली के इस "तूफानी औसत" ने सभी को हिलाकर रख दिया, आखिर कहां जाकर रुकेगा
India vs New Zealand, 21st Match: विराट कोहली ने एक और यादगार पारी खेली
नई दिल्ली:

World Cup 2023 में भारत ने रविवार को अहम मुकाबले में धर्मशाला में न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) को चार विकेट से हराकर अपनी लगातार पांचवी जीत दर्ज की. और इस जीत में एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिखाया कि अगर वनडे  इतिहास में कोई वास्तव में चेज मास्टर है, तो वह वही हैं. ये कोहली के 104 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों से 95 रन की सुपर से ऊपर पारी रही, जिससे भारत ने ICC टूर्नामेंट या प्रतियोगिताओं में कीवियों के खिलाफ बीस साल का मिथक तोड़ दिया. और इस पारी के साथ ही कई अहम बातें सामने आईं. 

पांच पारियों में चौथा पचासा
यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में आठ अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 85 रन की पारी खेली. और यहां से अभी तक पिछले पांच मुकाबलों में शतक सहित कोहली के बल्ले से चार पचासे निकले हैं. कोहली सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए, लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 55, बांग्लादेश के खिलाफ ननाबाद 103 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए. और उनके इस अंदाज ने कोहली को वह तूफानी औसत दिला दिया, जिस देखकर सभी भौंचक्के हैं

इस औसत ने हिलाकर रख दिया!
World Cup 2023 में पांच मैचों के बाद कोहली के 354 रन हैं. और इनमें उनका औसत  118 का है. इसमें एक शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं. मेगा इवेंट के इस स्तर पर कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आप सोचिए कि अगर कोहली किसी एक पारी में आउट नहीं होते, तो उनका औसत क्या होता. जब तक विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ पिच पर थे, ये औसत करीब 140 जा रहा था. कोहली धर्मशाला में शतक के हकदार था, लेकिन वह इससे चूक गए, लेकिन विराट ने बता दिया कि जैसे-जैसे World Cup और आगे बढ़ेगा, यह तूफानी औसत कहां जाकर रुकेगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com