
IND vs NZ ODI: टी-20 सीरीज को 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच हेमिल्टन में 27 नवंबर से होना है. इसके बाद सीरीज का आखिरी वनडे मैच 20 नवंबर को Christchurch में होगा. बता दें कि वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि शिखर धवन करने वाले हैं. धवन की कप्तानी में भारतीय टीम कीवी टीम को वनडे सीरीज में हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
क्या वनडे सीरीज में संजू सैमसन भारतीय इलेवन में शामिल हो पाएंगे
टी-20 सीरीज में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना हुई है. अब देखना होगा कि वनडे सीरीज में क्या सैमसन को धवन अपनी कप्तानी में मौका देते हैं या नहीं. दरअसल, धवन खुद एक ओपनर हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत की जगह सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वैसे, यही कयास लग रहे हैं कि सैमसन को वनडे सीरीज में मौका मिलेगा और पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Ind vs Nz: वनडे सीरीज में किस टीम का रहेगा दबदबा यहाँ पढ़िए क्या कहते हैं रिकॉर्ड
उमरान मलिक पर क्या होगा फैसला
इसके अलावा यह भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या कुलदीप सेन और उमरान मलिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक साथ वनडे क्रिकेट खेलते हुए दिखेगी. ये सभी सवाल का जवाब फैन्स को 25 नवंबर को मिल जाएगा.
क्या भारत में टीवी पर लाइव टेलीकास्ट होगा
India vs New Zealand ODI Series: टेलीकास्ट और Live स्ट्रीमिंग डीडी स्पोर्ट्स 1.0 के अलावा कोई अन्य टीवी चैनल मैचों का Live प्रसारण नहीं करेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर होना है.
भारत में: अमेज़न प्राइम वीडियो (लाइव स्ट्रीमिंग), डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (Live टेलीकास्ट चैनल)
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी
डेविड वॉर्नर ने 1043 दिन के बाद ठोका शतक, तोड़ दिया 'यूनिवर्स बॉस' का रिकॉर्ड
Ind vs Nz: वनडे सीरीज में किस टीम का रहेगा दबदबा यहाँ पढ़िए क्या कहते हैं रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं