Ind vs Nz Odi Series: टी20 विश्व कप 2022 (T20 Wc 2022) में सेमीफइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है टीम इंडिया तीन टी20 मुकाबले खेलने के बाद अब न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे मुकाबले खेलेगी
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेले गए तीन टी20 मुकाबलों में पहला मुकाबला जो की वेलिंग्टन में खेला गया था वो बारिश की भेट चढ़ गया था, दूसरा टी20 मुकाबला जो की बे ओवल में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड 191 रनों का टारगेट दिया था जवाब में न्यूजीलैंड की टीम (18.5 ओवर में मात्र 126 रनों) पर ही सिमट गई. टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को मैकलिन पार्क में खेला गया जो की डकवर्थ लुइस नियम के तहत टाई घोषित हुआ और टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया. टी20 के बाद टीम इंडिया अब वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होनी है. जहां वनडे मुकाबले में शिखर धवन टीम की अगुआई करते हुए दिखेंगे.
वनडे मुकाबले में किस टीम का रहेगा दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 114 वनडे मुकाबले खेले गए है जिसमें भारतीय टीम ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 49 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 114 मुकाबलों में 10 मुकाबले रद्द हुए हैं.
कब और कहां खेला जएगा मुकाबला
भारत और नूज़ीलैण्ड के बीच पहला मुकाबला 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 27 नवंबर को सेडॉन पार्क हैमिल्टन में होगा, वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को हेगले ओवल में खेला जाएगा
वनडे के लिए टीम स्क्वाड इस प्रकार हैं-
भारत की वनडे टीम स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन
न्यूजीलैंड की वनडे टीम स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं