
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ल्यूक रोंची (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने न्यूजीलैंड को इसी दौरे में टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया
रोंची ने वनडे सीरीज में अपनी टीम को प्रबल दावेदार बताया
हम टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं खेले, वनडे में इसकी भरपाई करेंगे : रोंची
भारत ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, लेकिन रोंची ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में अपनी टीम को प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल अलग प्रारूप है जिसमें बिल्कुल अलग तरह की क्रिकेट खेली जाएगी. हमने हाल ही में इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट अब अतीत की बात है और हम इसमें कुछ नहीं कर सकते. हमारा फोकस अब वनडे सीरीज पर है.'
उन्होंने कहा, 'हमारी वनडे टीम अच्छी है और यदि हम अपने वनडे फॉर्म को कायम रख सकें तो यह सीरीज दिलचस्प होगी. हम टेस्ट सीरीज में अच्छा नहीं खेल सके, लेकिन वनडे में हम इसकी भरपाई की कोशिश करेंगे. हम इस लंबे दौरे का जीत के साथ अंत करना चाहेंगे.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड, ल्यूक रोंची, वनडे क्रिकेट, टीम इंडिया, Ind Vs NZ, India, New Zealand, Luke Ronchi, Kiwis, ODI, Team India