विज्ञापन
3 hours ago

IND vs NZ 1st Test Day 5: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था. कीवी टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में रचिन रवींद्र ने कमाल किया और 134 रन बनाए थे. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन बनाकर आउट हो गई थी. वहीं,  न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड ने 356 रन की बढ़त बनाई थी. हालांकि दूसरी पारी में भारत के सरफराज खान ने 150 रन, ऋषभ पंत 99 और कोहली ने 70 रन की पारी खेलकर टीम को वापसी कराई थी लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके जिसके कारण भारतीय पारी 462 रन बनाकर आउट हो गई.

एक समय भारत का स्कोर दूसरी पारी में 4 विकेट पर 408 रन था लेकिन इसके बाद पूरी टीम 462 पर आउट हो गई थी. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड को भारत मे ंटेस्ट में जीत मिली है. आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम 1988 में मुंबई में भारत के खिलाफ टेस्ट जीतने में सफल रही थी. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का जलवा इस टेस्ट मैच में देखने को मिला. विलियम ओ'रूर्के ने टेस्ट में 7 विकेट और मैट हेनरी ने कुल मिलाकर 8 विकेट हासिल किए. हेनरी ने भारत की पहली पारी के दौरान 5 विकेट चटकाए थे.  रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो पुणे में खेला जाएगा. वहीं, 1नवंबर को मुंबई में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

 (SCORECARD)

Here are the RESULT of India vs New Zealand 1st Test Match Day 5, Straight from Bengaluru

IND vs NZ, 1st Test Day 5 न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने कीवी टीम को केवल 107 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड को भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में जीत मिली है. 

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update, न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए हैं. अब जीत के लिए 7 रन चाहिए. 

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update, भारतीय टीम हार के करीब

न्यूजीलैंड के 90 रन बन गए हैं. भारतीय टीम हार के करीब है. विल यंग और रचिन रवींद्र ने मिलकर भारत की बची हुई उम्मीद को खत्म कर दिया है. 1988 के बाद पहली बार कीवी टीम भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली है. 

न्यूजीलैंड 90/2 (22.3 ओवर)

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update, रचिन और विल यंग की शानदार बल्लेबाजी

रचिन रवींद्र और विल यंग ने मिलकर अबतक 40 गेंद 38 रन की पार्टनरशिप कर मैच को कीवी टीम के लिए बना लिया है. रविंद्र 18 और यंग 33 रन बनाकर नाबाद हैं. 

न्यूजीलैंड 73/2 (19.1 ओवर),  टारगेट 107 रन

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update, न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे,

न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे हो गए हैं. विल यंग और रचिन रवींद्र अब दमदार तरीके से रन  बना रहे हैं. अब भारतीय टीम पर दबाव है. 

न्यूजीलैंड 52/2 (13.4 ओवर), जीत के लिए 55 रन चाहिए. 

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update, अब कप्तान ने जडेजा को अटैक पर लगाया

अब कप्तान रोहित ने स्पिनरों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया है. क्रीज पर रचिन रवींद्र और विल यंग मौजूद हैं .

न्यूजीलैंड 44/2 (13.2 ओवर), टारगेट 107 रन

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update: बुमराह ने कॉन्वे को किया आउट

बुमराह का मैजिक फिर से देखने को मिला है. अब बुमराह ने कॉन्वे को LBW आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. इस बार फिर बुमराह ने कॉन्वे को ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, जो पिच पर गिरने के बाद अंदर आई थी, डिफेंस में बैटर चुके, गेंद पैड पर लगी. बुमराह और खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. अंपायर ने इसे नकार दिया. फिर रोहित शर्मा ने DRS लिया और फैसला भारत के पक्ष में आया. कॉन्वे 17 रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज पर विल यंग का साथ रचिन रवींद्र देने आए हैं 

न्यूजीलैंड 35/2 (12.3 ओवर), टारगेट 107 रन

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update: कॉन्वे की शानदार बैटिंग

डेवॉन कॉन्वे और यंग संभल कर खेल रहे हैं. कॉन्वे और यंग गलत गेंदों को बाउंड्री तक पहुंचाने में सफल रहे हैं जिससे कीवी टीम पर से दवाब हटता हुआ दिख रहा है. कॉन्वे इस समय 14 रन और विल यंग 7 रन बनाकर नाबाद हैं. बुमराह और सिराज दोनों छोर से आक्रमण कर रहे हैं. मैच रोमांचक होता दिख रहा है. 

न्यूजीलैंड 21/1 (9 ओवर), टारगेट 107

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update: भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

अब तक 7 ओवर का खेल हुआ है. भारतीय तेज गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर दवाब बना हुआ है. कोहली फैन्स को चीयर करने के लिए कह रहे हैं. मैच का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. 

न्यूजीलैंड 9/1 (7 ओवर), टारगेट 107

IND vs NZ, 1st Test Day 5 Live update: भारतीय गेंदबाजों के बनाया दबाव

एक छोर से बुमराह और दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज गजब की गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर दवाब बना रहे हैं. कीवी बल्लेबाजों के चेहरे पर दवाब नजर आ रहा है. डेवॉन कॉन्वे और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं. 

न्यूजीलैंड 4/1 (4. ओवर), टारगेट 107 रन

India vs New Zealand Live, 1st Test, Day 5: बुमराह ने लैथम को किया आउट !

बुमराह ने स्‍टंप पर गुड लेंथ की लाइन वाली गेंद फेंकी, लेथम ने डिफेंस करने की कोशिश की, गेंद पैड पर लगी. बुमराह ने आउट की अपील की, अंपायर ने LBW आउट करार दिया. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

न्यूजीलैंड 0/1 (0.6 ओवर)

India vs New Zealand Live, 1st Test, Day 5: खेल शुरू

क्या भारतीय गेंदबाज 107 रनों के लक्ष्य़ को डिफेंड कर पाएंगे. लैथम और कॉन्वे क्रीज पर मौजूद हैं. 

IND vs NZ 1st Test, Day 5 - लंच 12:30 होगा. कुछ ही देर में शुरू होगा मैच

India vs New Zealand Live, 1st Test, Day 5: क्या भारतीय टीम इतिहास रच पाएगी.

पांचवें दिन का खेल 10.15 am पर शुरु होगा और साथ ही लंच 12.30 बजे लिया जाएगा. भारत को 107 रन डिफेंड करना है. टेस्ट में भारत ने सबसे कम स्कोर को डिफेंड 2004 में किया था. भारत 107 रन को डिफेंड कर चुका है. 

टेस्ट में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम 

85 रन, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1882)

99 रन, वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे (2000)

107 रन, भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2004)

111 रन,  इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया(1887)

111 रन, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया(1896)

India vs New Zealand Live, 1st Test, Day 5: 10:15 बजे शरू होगा मैच

अंपायर ने मैदान की निरीक्षण करने के बाद फैसला लिया है कि 10:15 बजे से मैच शुरू किया जाएगा.

India vs New Zealand Live, 1st Test, Day 5: क्या भारतीय टीम 107 रन को डिफेंड कर पाएगी

टेस्ट में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने वाली टीम 

85 रन, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (1882)

99 रन, वेस्टइंडीज vs जिम्बाब्वे (2000)

107 रन, भारत vs ऑस्ट्रेलिया (2004)

111 रन,  इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया(1887)

111 रन, इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया(1896)

IND vs NZ 1st Test Day 5- 10 बजे शुरू हो सकता है मैच

धूप निकल चुका है. उम्मीद की जा रही है कि मैदान के निरीक्षण के बाद मैच 10 बजे शुरू होगा. अंपायर 9.45 पर निरीक्षण करने वाले हैं. 

IND vs NZ 1st Test Day 5- 10:00 बजे से शुरू हो सकता है मैच

अंपायर  9:45 बजे मैदान का निरीक्षण करने वाले हैं. मैदान पर मौजूद  कमेंटेटर सबा करीम का कहना है कि मैच 10:00 बजे से शुरू हो सकता है. पूर्वानुमानों के अनुसार 11:30 बजे से फिर से भारी बारिश हो सकती है.

India vs New Zealand Live Updates 1st test day 5, अंपायर 9:45 बजे करेंगे मैदान की जांच

अंपायर मैदान का निरीक्षण 9:45 में करने वाले हैं. ग्राउंड स्टाफ ने मैदान पर से कवर हटाना शुरू कर दिया है. लेकिन पिच पर अभी भी कवर लगे हुए हैं. 

India vs New Zealand Live Updates 1st test day 5, समय पर नहीं शुरू हो पाएगा मैच

मैदान पर अंपयार्स मौजूद हैं. लेकिन कवर्स मैदान पर लगे हुए हैं. बारिश रूकी है लेकिन अभी भी मैदान गीला है. तय समय पर मैच शुरू नहीं हो पाएगा. 

India vs New Zealand Live Updates 1st test day 5, समय पर नहीं शुरू हो पाएगा मैच

UPDATE- कवर्स अभी भी मैदान पर लगे हुए हैं, हांलाकि बारिश  रुकी हुई है.  खेल समय पर शुरू नहीं हो पाएगा.

India vs New Zealand Live Updates 1st test day 5, पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पांचवें दिन भी बारिश के आसार जताए गए हैं. बताया जा रहा है कि मैच के दौरान बारिश का आना जाना लगा रहेगा. पांचवें दिन के खेल से पहले भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर करते हुए बताया है, ''रविवार को मैच के दौरान एक दो बार तेज बौछारों के साथ बारिश और तूफान के आने की पूरी संभावना है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे.''

ND vs NZ, 1st Test Day 5 Live, क्या बारिश डालेगी खलल

पांचवें दिन बेंगलुरु में बारिश की संभावना जताई गई है. अभी इस समय न्यूजीलैंड के ओपनर क्रीज पर है. कीवी टीम को भारत ने जीत के लिए केवल 107 रनों का टारगेट दिया  है.  सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Video: पाकिस्तानी गेंदबाज के बर्ताव को देख भड़के अभिषेक शर्मा, जमकर हुआ बवाल, भारत-पाक मैच में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा
India vs New Zealand, 1st Test: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जीता टेस्ट, 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास
Sarfaraz Khan Rajasthan Royals Royal Challengers Bengaluru Punjab Kings IPL 2025 Auction
Next Article
Sarfaraz Khan: खूब उड़ेगा पैसा, जमकर लगेगी बोली, ये 3 टीमें सरफराज खान के लिए करेंगी धनवर्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com