भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 15 ओवर के बाद 71/5 न्यूजीलैंड|

14.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|


14.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अच्छा पंच शॉट खेला फ्रेंटफुट से लेकिन फील्डर के पास गई बॉल|

14.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और अतरिक्त उछाल के साथ पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील तो की लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया|

14.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

हार्दिक खुद ही गेंदबाजी के लिए आये हैं...

13.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

13.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| इस बार पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने इस बार खेला| रन का मौका नहीं बन सका|

13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मिचेल सैंटनर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक  फुट से कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: Mitchell Santner hits Washington Sundar for a 4! NZ 67/5 (13.3 Ov). CRR: 4.96

13.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|

12.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मिचेल सैंटनर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! मेहमान टीम को लगा एक और झटका!!! मार्क चैपमैन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट लगाया| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर की ओर एक टप्पा खाकर गई गेंद| इसी बीच बल्लेबाज़ रन लेने भागे लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ने रन लेने से मना किया| कुलदीप यादव जो फील्डर थे उन्होंने बैठे-बैठे ही गेंद को फील्ड किया और कीपर की ओर थ्रो किया जहाँ से ईशान किशन ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह गए| अम्पायर ने भी ऊँगली उठाकर आउट करार दिया| 60/5 न्यूजीलैंड| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd T20I: WICKET! Mark Chapman run out (Kuldeep Yadav / Ishan Kishan) 14 (21b, 0x4, 0x6). NZ 60/5 (12.4 Ov). CRR: 4.74

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

12.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

12.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी| एक रन मिल गया|

11.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| कोई रन नहीं हुआ|

11.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

11.3 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| रन नहीं मिल सका|

11.2 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|

11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

10.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

10.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|

10.3 ओवर (2 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|

10.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

मैच रिपोर्ट