
4.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद| शॉर्ट फाइन लेग की तरफ उसे खेला| फील्डर के आगे से एक रन बटोर लिया|
ग्लेन फिलिप्स नए बल्लेबाज़...
4.4 ओवर (0 रन) विकेट! कॉट ईशान किशन बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर|
4.4 ओवर (5 रन) वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में आया चौका!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया| वहीँ कीपर ईशान किशन से भी हुई चूक| गेंद उनको छोड़ते हुए गई सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए| अम्पायर ने वाइड का इशारा किया|
4.3 ओवर (1 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में एक रन डाले|
4.2 ओवर (1 रन) ओहोहो!! डायरेक्ट हिट की दरकार थी लेकिन गलत थ्रो कर बैठे ईशान!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेला| कीपर ने भागकर गेंद को उठाया और स्ट्राइकर एंड की ओर स्टंप के काफी दूर थ्रो कर बैठे| बल्लेबाज़ क्रीज़ के काफी बाहर रह जाते अगर गेंद स्टंप्स पर लगती तो| लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ और एक रन मिल गया|
4.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति| इस बार विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
3.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| उछाल के साथ-साथ मिसिंग विकेट्स थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| स्वीप करने गए थे, पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|
3.4 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
मार्क चैपमैन अगले बल्लेबाज़...
3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! भारत के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!!! ख़तरनाक दिख रहे फिन ऐलेन को 11 रनों पर चहल ने पवेलियन की ओर चलता कर दिया!! युजवेंद्र चहल को मिली पहली विकेट| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और धीमी रही जिसके कारण फिन ने बल्ले को पहले चला दिया और गेंद बाद में आकर उनके थाई पैड्स को लगकर सीधा स्टंप्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 21/1 न्यूजीलैंड|
3.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
3.1 ओवर (0 रन) ओहो!!! टर्न एंड मिस!!! बल्लेबाज़ बस पिच को ही देखते रह गए!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और सीधा बल्ले को बीट करती हुई कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|
यूजी चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया है...
2.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और बॉल थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|
2.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को गाइड करते हुए सिंगल पूरा किया|
2.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री फिन के बल्ले से आती हुई!! टॉप एज लेकिन भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेकर कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा और हवा में गेंद लेकिन नसीब का साथ फिन को मिलता हुआ!! कीपर ने एक हाथ से उछलकर बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन उँगलियों में लगकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| मिडिल स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था| गेंद की लाइन में अपने पूरे बल्ले को नहीं ला सके| जिसके कारण बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई थी|
1.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कॉनवे ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का टॉप एज लेकर फाइन लेग की ओर गई जहाँ से 2 रन मिल गया|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| टाईट लाइन पर रखी गई थी ये गेंद|
1.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! बेहतरीन लाइन पर गेंदबाज़ी करते हुए सुंदर और इनफॉर्म बल्लेबाज़ कॉनवे को डॉट करवाते हुए!! ऑफ साइड की ओर गेंद को बैक फुट से पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
1.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद!! बल्लेबाज़ ने इसे बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.2 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से एक्स्ट्रा कवर की ओर पंच किया| गैप में गई बॉल, इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
1.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
दूसरे एंड से गेंद लेकर कौन आएगा? वॉशिंगटन सुंदर को थमाई गई है गेंद...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा| पहले ओवर से आये 6 रन|
0.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर कॉनवे ने पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ कॉनवे ने अपना खाता बाउंड्री लगाकर खोला!! पिक अप शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ ने खेला और रन्स बटोरे!! पिछले मुकाबले में ऐसे शॉट्स लगाकर छह रन्स हासिल किये थे और इस बार बाउंड्री मिली| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर पीछे मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
0.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं होगा|
0.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर यहाँ पर हार्दिक ने डाली और बल्लेबाज़ ने उसे देखा फिर लीव करना सही समझा| समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए कॉनवे यहाँ पर|
0.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर की ओर खेलकर एक रन लिया|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार फिन एलेन और डेवोन कॉनवे के कन्धों पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर हार्दिक पंड्या तैयार...
(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, इशान किशन (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल|
(playing 11 ) न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) - फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), इश सोढ़ी, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर|
टॉस गंवाने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| ये एक नई टीम है और अलग-अलग परिस्थिति में खेलना इसकी आदत बनती जा रही है| गेंदबाजों को काफी चतुराई के साथ गेंदबाजी करनी होगी| पिछले मुकाबले से हमने काफी कुछ सीखा है| टीम में एक बदलाव हुआ है| उमरान की जगह यूजी चहल आज का मुकाबला खेल रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| आगे सैंटनर ने बोला कि हमारी कोशिश होगी कि यहाँ पर भारत के सामने एक बेहतर टोटल खड़ा करें ताकि उसे डिफेंड किया जा सके| जाते-जाते उन्होंने बताया कि हम सेम टीम के साथ ही इस अहम मुकाबले में उतर रहे हैं|
टॉस – न्यूजीलैंड ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...
वहीँ दूसरी तरफ शानदार फॉर्म में चल रहे डेवोन कॉनवे से भारतीय गेंदबाजों को संभलकर रहना होगा जबकि डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ़ भी बेहतर रणनीति हार्दिक को बनानी होगी| न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर भी अपनी फिरकी का जादू एक बार फिर से दिखाने को बेकरार होंगे| ऐसे में शायद हमें भारतीय टीम के अंदर कुछ बदलाव भी देखने को मिले और हो सकता है कि पृथ्वी और चहल को टीम में जगह मिल जाए| हालाँकि अब जो भी हो लेकिन मैच में काफी मज़ा आने वाला है| तो मेरे दोस्तों एक बार फिर से तैयार हो जाइये छक्के और चौके की बौछार देखने के लिए हमारे साथ|
जी हाँ पहले टी20 मैच में मिली भारतीय टीम को हार!! तो अब दूसरे मुकाबले में करने उतरेगी हार्दिक एंड आर्मी पलटवार!!! पहले मैच में मेहमान कीवी टीम ने जीत हासिल करते हुए सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है| ऐसे में हार्दिक एंड कंपनी की नज़र इस दूसरे मैच को जीतकर सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर लाने की होगी| वहीँ कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर की कोशिश होगी कि इस अहम मैच में भी जीत हासिल करते हुए सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमाया जाए| हालाँकि रास्ता इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि सामने खड़े हैं हार्दिक, स्काई, त्रिपाठी, गिल और ईशान किशन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी जो किसी भी समय मुकाबले को इधर से उधर करने में महारथ रखते हैं|
लखनऊ के फैन्स क्या आप तैयार हैं एक शानदार मुकाबले का आनंद लेने के लिए? रांची में दिखी थी शार्प टर्न लेकिन लखनऊ में नज़ारा कुछ और ही होगा| करीब 11 महीनों बाद एक बार फिर से इस मैदान पर टीम इंडिया जीत का डंका बजाने को है तैयार| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे साथ इस घमासान मुकाबले में जहाँ भारत के लिए सीरीज दाव पर है| हार्दिक पंड्या का टूटा रिकॉर्ड!! बतौर कप्तान हार्दिक को मिली टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम से हार!! लगातार छह टी20 मैचों में जीत के बाद उन्हें कीवी टीम के खिलाफ़ सीरीज़ के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा| ऐसे में अब शिकस्त का बदला शिकार करके लेगी हार्दिक की सेना|
...मैच डे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|