भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका! काफी ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ के लिए एक तोहफा सा था| सामने की तरफ उसे खेल दिया और एक बड़ा गैप मिल गया| 33/5 न्यूजीलैंड| बूँद बूँद सागर भरते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाज़| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd ODI: Glenn Phillips hits Shardul Thakur for a 4! NZ 33/5 (15.0 Ov). CRR: 2.2

14.5 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे ऑन साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक रन मिला|


14.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

14.3 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग कोहली द्वारा| अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया और रन लेने नहीं दिया| कवर ड्राइव किया गया था इस गेंद पर|

14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

14.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

ड्रिंक्स ब्रेक!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 28/5 न्यूजीलैंड, अब यहाँ से 34 ओवर और बचे हैं जहाँ मेहमान टीम को एक बड़ी साझेदारी की सख्त दरकार होगी| टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों ने आज इस पहले एक घंटे के खेल में लगातार विकेट्स लेकर मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है| शमी, सिराज, हार्दिक और शार्दूल, इन चारो के नाम अभी तक सफलता दर्ज हुई है| टेस्ट मैच अनुशासन के साथ गेंदबाजी की है और उसका परिणाम मिला है| अब पिछले मैच के हीरो ब्रेसवेल पर फिर से मेहमान टीम की उम्मीद बंधी होगी|

13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

13.5 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| ऐसा लगा कि उछाल से पूरी तरह से बीट हो गए बल्लेबाज़|

13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! लगातार चार हो गई है अब| इस बार कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

13.2 ओवर (0 रन) फिलिप्स के लिए ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बैकफुट से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

12.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

12.5 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

12.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका! इन फॉर्म बल्लेबाज़ का एक खूबसूरत शॉट!! पिछले मुकाबले का आत्मविशवास इस शॉट में दिखा| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और चार रन हासिल हुए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd ODI: Michael Bracewell hits Shardul Thakur for a 4! NZ 28/5 (12.2 Ov). CRR: 2.27

12.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

11.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

11.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

11.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

11.2 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण  टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd ODI: Glenn Phillips hits Hardik Pandya for a 4! NZ 24/5 (11.2 Ov). CRR: 2.12

11.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

11.1 ओवर (4 रन) चौका! फिलिप्स के बल्ले से बाउंड्री निकलती हुई| ड्राइविंग लेंथ की गेंद थी| बल्लेबाज़ द्वारा ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd ODI: Glenn Phillips hits Hardik Pandya for a 4! NZ 19/5 (11.1 Ov). CRR: 1.7

10.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

10.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|

10.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर के पास|

पिछले मुकाबले के हीरो माईकल ब्रेसवेल अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..

10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम भी अब 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट!! इसी के साथ अब आधी मेहमान टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल की गति और उछाल से टॉम चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| गेंद स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से शुभमन गिल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इस मुकाबले के दौरान स्लिप पर फील्डिंग करते हुए गिल का ये दूसरा कैच है| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 15/5 न्यूजीलैंड| भारत vs न्यूज़ीलैंड: 2nd ODI: WICKET! Tom Latham c Shubman Gill b Shardul Thakur 1 (17b, 0x4, 0x6). NZ 15/5 (10.3 Ov). CRR: 1.43

10.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

मैच रिपोर्ट