
14.5 ओवर (1 रन) लेग स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे ऑन साइड पर पुल कर दिया जहाँ से एक रन मिला|
14.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
14.3 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग कोहली द्वारा| अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया और रन लेने नहीं दिया| कवर ड्राइव किया गया था इस गेंद पर|
14.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
14.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
ड्रिंक्स ब्रेक!!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 28/5 न्यूजीलैंड, अब यहाँ से 34 ओवर और बचे हैं जहाँ मेहमान टीम को एक बड़ी साझेदारी की सख्त दरकार होगी| टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाजों ने आज इस पहले एक घंटे के खेल में लगातार विकेट्स लेकर मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है| शमी, सिराज, हार्दिक और शार्दूल, इन चारो के नाम अभी तक सफलता दर्ज हुई है| टेस्ट मैच अनुशासन के साथ गेंदबाजी की है और उसका परिणाम मिला है| अब पिछले मैच के हीरो ब्रेसवेल पर फिर से मेहमान टीम की उम्मीद बंधी होगी|
13.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
13.5 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| ऐसा लगा कि उछाल से पूरी तरह से बीट हो गए बल्लेबाज़|
13.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! लगातार चार हो गई है अब| इस बार कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
13.3 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
13.2 ओवर (0 रन) फिलिप्स के लिए ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|
13.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बैकफुट से डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|
12.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| ड्राइव करने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|
12.5 ओवर (0 रन) इस बार छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ती हुई निकली| कोई रन नहीं हुआ|
12.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
12.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
12.2 ओवर (4 रन) चौका! इन फॉर्म बल्लेबाज़ का एक खूबसूरत शॉट!! पिछले मुकाबले का आत्मविशवास इस शॉट में दिखा| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और चार रन हासिल हुए|
12.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|
11.6 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
11.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|
11.4 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
11.2 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से अपनी स्विंग और उछाल से चकमा दे दिया!! रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| मिसटाइम कर बैठे जिसके कारण टॉप एज लगा और गेंद कीपर के ऊपर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
11.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
11.1 ओवर (4 रन) चौका! फिलिप्स के बल्ले से बाउंड्री निकलती हुई| ड्राइविंग लेंथ की गेंद थी| बल्लेबाज़ द्वारा ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|
10.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
10.5 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
10.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया कीपर के पास|
पिछले मुकाबले के हीरो माईकल ब्रेसवेल अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..
10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लाथम भी अब 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट!! इसी के साथ अब आधी मेहमान टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल की गति और उछाल से टॉम चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| गेंद स्लिप की ओर हवा में गई जहाँ से शुभमन गिल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| इस मुकाबले के दौरान स्लिप पर फील्डिंग करते हुए गिल का ये दूसरा कैच है| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 15/5 न्यूजीलैंड|
10.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (4 रन) चौका! काफी ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ के लिए एक तोहफा सा था| सामने की तरफ उसे खेल दिया और एक बड़ा गैप मिल गया| 33/5 न्यूजीलैंड| बूँद बूँद सागर भरते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाज़|