
4.5 ओवर (4 रन) चौका! फुल लेंथ गेंद, स्विंग की तलाश| हार्दिक ने उसे कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| टाइमिंग के चलते ये गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
4.4 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
4.4 ओवर (1 रन) वाइड! डाउन द लेग साइड रही गेंद| बल्लेबाज़ को छोड़ते हुए कीपर तक गई| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
4.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
4.2 ओवर (6 रन) छक्का! स्काई स्पेशल!! बैक फुट से लगाया गया फ्लिक शॉट| गेंद बल्ले को लगकर सीधा सीमा रेखा के बाहर गई| अम्पायर ने हाथ उठाकर किया छक्के का इशारा|
4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
3.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.5 ओवर (4 रन) चौका! शानदार प्लेसमेंट| बल्लेबाज़ ने गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड कर दिया और चार रन बटोरे|
3.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन मिला|
3.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
3.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका यहाँ पर इंडियन टीम को लगता हुआ!! इनफॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल बस 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मिचेल सैंटनर के हाथ लगी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पुल शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर अधिक टर्न हुई और उछाल के साथ बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर सीधा मिड विकेट की ओर हवा में गई जहाँ पर मौजूद फील्डर फिन ऐलेन ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| मुश्किल में यहाँ पर नज़र आती हुई हार्दिक की सेना| 15/3 भारत|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! भारत को लगा दूसरा बड़ा झटका!! न्यूजीलैंड टीम का रिव्यु हुआ सफ़ल!! जेकब डफी के हाथ लगी सफलता| राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले हुए शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए बाहर की ओर निकली और कीपर के हाथों में गई| इसी बीच कीपर ने कैच की अपील की| अम्पायर ने नकारा| इसी बीच फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| जिसके बाद रिप्ले में देखने से पता लगा कि बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास गई थी| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 11/2 भारत|
2.3 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंदबाज़ ने इसी बीच बाउंसर बॉल डाली, गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| गेंद गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|
2.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
2.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
1.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!! माईकल ब्रेसवेल के हाथ लगी बड़ी सफ़लता!! ईशान किशन 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ बैक फुट से डिफेंड करने गए| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई और अतिरिक्त उछाल के साथ बल्लेबाज़ को बीट करती हुई सीधा ऑफ स्टंप्स पर जा लगी| ईशान कुछ देर बस पिच को ही देखते रह गए| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 10/1 भारत|
1.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
0.6 ओवर (4 रन) चौका! इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला और गैप से चौका बटोर लिया| 5/0 भारत|
0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
0.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.2 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ| बल्लेबाज़ गिल ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
0.1 ओवर (0 रन) ओह!! इस पहली ही गेंद को डालने के दौरान डफी गिर पड़े| अच्छी बात ये रही कि चोटिल नहीं हुए| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया जिसे फील्ड कर दिया गया| कोई रन नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) इस बार बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| 5 के बाद 33/3 भारत|