9.5 ओवर (0 रन) बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
9.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेला| सिंगल का मौका बन गया|
9.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
9.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर के पास गई गेंद|
मोईन अली हैं नए बल्लेबाज़...
9.1 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले डाउन!! इंग्लैंड की टीम को लगता हुआ एक झटका!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी दूसरी विकेट!! जॉनी बेयरस्टो 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| बॉल की गति और उछाल को परख नहीं सके बल्लेबाज़ और डिफेंड करने गए| इसी बीच बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद थाई पैड्स को लगी और स्टंप्स से जा टकराई| बल्लेबाज़ पिच को ही देखते रह गए| 39/4 इंग्लैंड|
8.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ जोस बटलर ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर मोहम्मद सिराज ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन उनसे हो गई मिस फील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
8.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
8.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन नहीं आ सका|
8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
8.3 ओवर (0 रन) कवर की तरफ जोस बटलर ने गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
8.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! विकेट हासिल करने का बड़ा मौका भारत के हाथ से निकलता हुआ!! जॉनी बेयरस्टो को 13 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप की ओर हवा में गई| फील्डर विराट कोहली ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|
जोस बटलर हैं नए बल्लेबाज़...
7.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और विकेट इंग्लैंड की टीम ने गंवाया यहाँ पर!! मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट!! बेन स्टोक्स शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की इनस्विंग गेंद पर चकमा खा गए स्टोक्स| गेंद की गति और स्विंग को समझ नहीं पाए और बैक फुट से कवर की ओर शॉट खेलने गए| गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हुआ| इसी बीच बॉल सीधा स्टंप्स को जा लगी| 33/3 इंग्लैंड|
7.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल सका|
7.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में प्रस्थान कर गई गेंद| इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ यहाँ पर रन बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं|
7.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| एक टप्पा खाकर बॉल फील्डर के पास गई, रन नहीं हो सका|
7.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को स्टोक्स ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
7.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर पटकी गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल पाया|
6.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
6.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
6.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन का मौका नहीं मिल पाया|
6.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! हैट्रिक नहीं ले पाए बुमराह यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने हलके हाथों से डिफेंड कर दिया|
जसप्रीत बुमराह क्या हैट्रिक लेने में कामयाब होंगे? देखना दिलचस्प होगा यहाँ पर...
5.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
5.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
5.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
5.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
5.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
    
9.6 ओवर (0 रन) गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|