39.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर एक रन निकाला|
39.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|
39.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
39.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
39.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
38.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
38.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल पाया|
38.4 ओवर (0 रन) आगे कार गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|
38.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
38.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
38.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
37.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
37.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
37.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
37.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर स्काई ने डीप पॉइंट की ओर रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया|
37.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
37.1 ओवर (2 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर 2 रन लिया|
36.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
रविंद्र जडेजा हैं नए बल्लेबाज़...
36.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भारतीय टीम को लगा सबसे बड़ा झटका!! कप्तान रोहित शर्मा 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! आदिल रशीद के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर खड़े फील्डर लियाम लिविंगस्टन की ओर गई| इसी बीच लियाम ने अपने आगे की ओर भागकर शानदार कैच पकड़ा लेकिन उनके घुटने में चोट लग गई| दर्द में ज़रूर नज़र आ रहे हैं लियाम यहाँ पर| बल्लेबाज़ इसी दौरान निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 164/5 भारत|
36.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
36.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
36.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
36.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
35.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को मिड विकेट की तरफ और सिंगल हासिल किया|
35.5 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला चार रन यहाँ पर|
35.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर मिड विकेट पर फ्लिक किया| एक रन मिला|
35.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|
35.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला| एक रन का मौका बन पाया|
35.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन गेंद पर बालेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑन की तरफ खेला| सिंगल मिल गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
    
39.6 ओवर (4 रन) 4 बाईज|