विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर के तरफ़ से किया गया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

29.5 ओवर (4 रन) चौका!! रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर गैप में शॉट लगाया| टप्पा खाकर गई गेंद चार रनों के लिए|

29.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

29.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

29.2 ओवर (0 रन) आगे आकर रोहित ने इस बार गेंद को डिफेंड कर दिया| रन नहीं मिल सका|

29.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

28.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

28.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

28.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर गैप में शॉट खेलकर 2 रन लिया|

28.3 ओवर (4 रन) चौका! काफ़ी आत्मविश्वास के साथ कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए फ्रंट फुट से फ्लिक शॉट खेला गया| मिड विकेट से चौका बटोरा|

28.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

28.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

27.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

27.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को रोहित शर्मा ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

27.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

27.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

27.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

27.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

26.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

26.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री रोहित शर्मा के बल्ले से आती हुई यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के बीच से कट शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

26.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|

26.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

26.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

26.1 ओवर (2 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल जहाँ से 2 रन मिल गया|

25.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

25.5 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

25.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर 2 रन लिया|

25.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

25.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेला| रन नहीं हुआ|

25.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com