
4.5 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप या एक बेहतरीन प्रयास!! खैर जो भी हो, मलान को मिला जीवन दान!!! शॉर्ट थर्ड मैन पर शार्दुल ठाकुर का एक भरसक प्रयास, मौका तो गंवाया लेकिन बाउंड्री ज़रूर बचाई|
4.4 ओवर (1 रन) ओह!! धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया था लेकिन बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर पॉइंट की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया| धीमी गति की गेंदों से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चकमा दे रहे हार्दिक| पुल मारने गए थे लेकिन कम गति के कारण शॉट पहले खेल गए और उसी दौरान गेंद उलटे बल्ले से लगी|
4.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया लेग साइड पर मलान ने जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
4.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लेग साइड पर मारने गए लेकिन बीट हुए मलान|
4.1 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को मोड़ा जहाँ से रन का मौका नहीं बन पाया|
3.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए सिंगल लिया|
3.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर आगे आकर खेला इस बार भी रॉय ने लेकिन फील्डर के पास गई गेंद| जहाँ से मात्र 1 रन ही रॉय को मिल सका|
3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! कदमो का शानदार इस्तेमाल यहाँ पर रॉय के द्वारा देखने को मिला| फुल लेंथ पर डाली गई गेंद को रॉय ने आगे आकर लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल गेंद गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
3.3 ओवर (2 रन) सिंगल था यहाँ पर मिड ऑफ़ से लेकिन ओवर थ्रो हुआ फील्डर द्वारा जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन मिल गया| राहुल ने लगाया था डायरेक्ट हिट, बल्लेबाज़ क्रीज़ में घुस चुके थे उस वक़्त| गेंद विकटों से लगने के बाद दूर गई जहाँ से एक और रन का मौका बन गया| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से पंच करते हुए रन हासिल कर रहे थे बल्लेबाज़|
3.2 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! इस बाउंड्री के साथ रॉय ने टी20 करियर में 1000 रन पूरे किये| भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर| शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| पुल मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई गेंद और सीमा रेखा के पार निकल गई|
3.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन तेज़ी से इनस्विंग होती हुई अंदर की ओर आई जिसके कारण रॉय पूरी तरह से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील| जिसके बाद भुवनेश्वर ने गेंद उठाकर नॉनस्ट्राइकर एंड की ओर किया थ्रो| लेकिन अम्पायर ने दोनों ही ओर की अपील को रद्द किया|
डेविड मलान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! भुवि ने टीम इंडिया को दिलाया ब्रेक थ्रू| 9 रन बनाकर बटलर लौट गए पवेलियन| एक बार फिर से धीमी गति की गेंद ने यहाँ पर किया कमाल| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए| कम गति के कारण बल्ले पर नहीं आई और फेस खुल सा गया जिसकी वजह से मिड ऑफ़ की तरफ खिल गई गेंद| फील्डर राहुल उसके नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच और भारत ने मनाया जश्न| 15/1 इंग्लैंड|
2.4 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद लेकिन इस बार नो मेंस लैंड में गिरी मिड विकेट की ओर| धीमी गति की गेंद को पुल तो किया था लेकिन दूरी नहीं हासिल कर पाए| स्क्वायर लेग फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया|
2.3 ओवर (6 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! छक्का मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
2.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
2.1 ओवर (4 रन) पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| बढ़िया टाइमिंग रॉय द्वारा स्क्वायर लेग पर| दो फील्डर थे डीप में लेकिन दोनों के बीच से निकल गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई दूसरी कसी हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद और सीधे कीपर के हाथ में गई|
1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से बटलर ने डिफेंड किया|
1.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
1.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया रन का मौका नही बन पाया|
1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करने गए रॉय| बल्ले पर नही आई गेंद और सीधे कीपर के हाथ में गई बॉल, रन नही हुआ|
1.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई पहले मेडेन ओवर की समाप्ति| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रॉय ने मिड ऑन की ओर पुश किया रन नही हो सका|
0.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
0.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया रन का मौका नही मिल पाया|
0.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| रन नही हो सका|
0.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की ओर पुश किया रन नही बन पाया|
0.1 ओवर (0 रन) ओहो!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई आउटस्विंग गेंद को रॉय ने देखा और जाने दिया कीपर की ओर|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया था|