
4.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर पीछे मौजूद रन नही हुआ|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री बटलर के बल्ले से आती हुई यहाँ पर| लेंथ में छोटी डाली हुई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| पीछे फील्डर मौजूद ईशान किशन जिन्होंने गेंद को रोकने का पूरा प्रयास किया| पर बॉल को रोकने में हुए नाकाम गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मलान ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
4.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.6 ओवर (0 रन) ओहोहो!!! शानदार टर्न!! ये चहल थे या शेन वॉर्न!!! बाप रे बाप इतना ज्यादा टर्न कि बल्लेबाज़ पूरी तरह से चकमा खा गया| गेंद लेग स्टम्प पर पड़ी और टर्न होकर ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर तक गई| कीपर पन्त ने उसे लपका और स्टम्प किया लेकिन बल्लेबाज़ उस समय क्रीज़ के अंदर था| वाह जी वाह ये गेंद देखकर तो मज़ा आ गया| हालांकि थर्ड अम्पायर तक गया था फैसला, रिप्ले में देखा गया और बल्लेबाज़ को क्रीज़ में पाया गया|
3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी ओवर में रॉय का विकेट गिरा था| लेकिन उससे कोई फर्क नही पढने वाला बटलर को यहाँ पर| कदमो का शानदार इस्तेमाल करते हुए बटलर ने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
3.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ मलान ने अपना खाता खोला| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
डेविड मलान बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! चहल ने चौथी बार रॉय को अपने जाल में फंसाया| बेहतरीन लो कैच आगे की तरफ रोहित द्वारा पॉइंट पर| भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिल गया| बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा था जिसका फायदा चहल को मिला| लेग स्पिन गेंद को रिवर्स किया| हवा में मार बैठे| गेंद पॉइंट पर खड़े रोहित के आगे की तरफ आई| शर्मा जी ने आगे की तरफ झुकते हुए एक अच्छा कैच लपक लिया| 24/1 इंग्लैंड|
3.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से बटलर ने इस गेंद को आगे आकर खेला| लेकिन इस बार सिंगल ही मिल पायेगा|
3.1 ओवर (6 रन) चहल का स्वागत छक्के के साथ| पहली ही गेंद पर बटलर ने आगे आकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मारा| बल्ले से लगने के बाद गेंद खाली स्टैंड्स में गई जहाँ कोई दर्शक नहीं| दबाव सीधा सीधा चहल के ऊपर आता हुआ|
2.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया रन का मौका नही बन पाया|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री रॉय के बल्ले से आती हुई यहाँ पर| फुल लेंथ की गेंद को फाइन लेग की दिशा में रैम करने गए| लेकिन बल्ले पर पूरी तरह से नही आई गेंद और लीडिंग एज लेती हुई थर्ड मैन की दिशा में गई जहाँ से बल्लेबाज़ को मिला चार रन|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! कदमो का शानदार इस्तेमाल करते हुए रॉय ने इस बार भुवनेश्वर कुमार को बाउंड्री लगा ही दिया| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को आगे आकर रॉय ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ के बाँए ओर से गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
2.3 ओवर (0 रन) ओहो!!! पिछले ओवर में भुवनेश्वर ने दिखाया था स्विंग तो इस ओवर में रॉय को अतरिक्त उछाल से परेशान करते हुए| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| टप्पा खाकर उछाल लेती हुई रॉय के बेहद करीब से गई कीपर के हाथ में रॉय हुए गेंद की उछाल देखकर हेरान|
2.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद जिसको बैकफूट से बटलर ने कवर्स की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|
2.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
1.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे रॉय!! भारत ने गंवाया अपना रिव्यु!! थर्ड अम्पायर द्वारा रिप्ले में देखने पर पता चला था कि गेंद लेग स्टम्प को मिस करते हुए निकल रही थी| इनस्विंगर गेंद को लेग साइड पर खेलने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स पर जा लगी गेंद जिसके बाद अपील हुई| अम्पायर सहमत नहीं दिखे, भारत ने काफी देर बाद रिव्यु लिया जो असफल हुआ|
एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील, अम्पायर ने नाकारा भारत के कप्तान ने लिए रिव्यु...
1.5 ओवर (0 रन) स्विंग!! बल्लेबाज़ ने गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से उसे गैप नहीं मिल पाया|
1.4 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ऑफ साइड पर मारने गए लेकिन स्विंग से बीट हो गए|
1.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन फील्डिंग एक बार फिर से टीम इंडिया द्वारा| इस बार कप्तान कोहली ने अपना जलवा दिखाया और डाईव लगाते हुए चौका रोका और सिंगल दिया|
1.2 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर ईशान द्वारा| अपने बाएँ ओर भागते हुए सीमा रेखा पर गेंद को रोका और टीम के लिए दो रन बचाए| स्विंग के साथ गेंद को बल्लेबाज़ ने कट कर दिया था|
1.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए शार्दुल ठाकुर को लाया गया है...
0.6 ओवर (3 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन 3 रन बल्लेबाजों को लेने से नही रोक सके|
0.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
0.4 ओवर (0 रन) ये लीजिए एक और इनस्विंगर| जिसको फिर से फ्लिक करने गए रॉय| गेंद एक और बार पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील लेकिन अम्पायर सहमत नही|
0.3 ओवर (0 रन) एक और बार इनस्विंग गेंद देखने को मिला भुवनेश्वर द्वारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से स्विंग होती हुई अंदर की ओर आई| जिसको मिड विकेट की ओर फ्लिक करने गए रॉय| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ| बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नाकारा|
0.2 ओवर (0 रन) इनस्विंग इस बार भुवनेश्वर के द्वारा देखने को मिला| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई आउटस्विंग गेंद को रॉय ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर पीछे मौजूद रन नही मिला|
स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 156 रनों को डिफेंड करने भारत की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार जेसन रॉय और जोस बटलर के कंधो पर होगा| वहीँ भारत के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ अभी तक भारत के लिए काफ़ी मंहगा ओवर शार्दुल ठाकुर के द्वारा जाता हुआ| इस ओवर से आये 16 रन| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल किया मिड विकेट की दिशा में बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|