इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, फाइनल मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो 13 नवम्बर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आए इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है| हमने जो किरदार आज अपनी टीम के लिए पेश किया वो काबिले तारीफ बात है| आगे बटलर ने कहा कि हमारे सभी खिलाड़ियों ने आज एक होकर मैदान में खेला जिसका परिणाम हमें मैच जीत के रूप में मिल गया| जाते-जाते बटलर ने बताया कि हमारे गेंदबाजों के लिए सेमीफ़ाइनल में आकर अच्छी गेंदबाज़ी किया जो टीम के हक़ में गया| अब हमारी नज़र फ़ाइनल मुकाबले में भी बेहतर करने पर है|


रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा कि जी हाँ ये निराशा जनक है हमारे लिए| हमने बल्लेबाज़ी तो अच्छी की लेकिन हम गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए| नॉक आउट पर कहा कि दबाव अच्छी तरीके से सोकना पड़ता है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उससे कैसे निकलना होता है| खुद को काफी शांत रखना पड़ता है| आगे रोहित ने कहा कि उनके सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और हमें मुकाबले से बाहर कर दिया| हाँ पहले ओवर में भुवि की गेंद स्विंग हो रही थी लेकिन फिर हमने सही जगह पर गेंदबाजी नहीं की जो हार का कारण बनी| पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमने कड़ाकेदार वापसी की थी और बांग्लादेश के खिलाफ भी सबने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन आज हमारा दिन नहीं था|

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलेक्स हेल्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मुझे काफी ख़ुशी है कि हमने भारत के खिलाफ खेलते हुए मैच को अपने नाम कर लिया| आगे हेल्स ने कहा कि हमने पॉवर प्ले में तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने का सोचा था जो कि हमने किया| जाते-जाते एलेक्स हेल्स ने बताया कि मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी पसंद करता हूँ और हमारी टीम ने आज जो कारनामा कर दिखाया है उससे मैं काफी खुश हूँ और अब फ़ाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

24 गेंद पहले 10 विकटों से इंग्लैंड ने इस मुकाबले को जीता है और फाइनल के लिए पाकिस्तान को एक कड़ा पैग़ाम दे दिया है कि तैयार रहिये हम आ रहे हैं| हाँ एक चीज़ जो आज के इस मुकाबले में देखने को मिली वो ये कि इंग्लिश स्पिनरों ने अपना जिगरा दिखाते हुए बल्लेबाजों को ललचाया और विकेट्स हासिल किये और भारतीय स्पिनर्स ऐसा कुछ करने का सोच भी नहीं पाए और मैं फिर से कहूँगा दोस्तों कि यहीं पर यूजी की कमी भारत को खल गई|

169 रनों के इस रन चेज़ में पहले दस ओवरों में बिना विकेट खोये ही 98 रन्स बना दिए और भारत को मुकाबले में काफी पीछे कर दिया| इस दौरान बटलर और हेल्स की इस जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर कुछ इस तरह से प्रहार किया कि उन्हें मुकाबले में वापसी करने का एक भी मौका ही नहीं दिया| यूजी चहल, इस लेग स्पिनर की कमी आज भारत को काफी खली है|

बल्लेबाज़ी में तो टीम इंडिया ने ठीक ठाक रन्स बोर्ड पर लगा दिए थे लेकिन आज भी एक बार उनकी गेंदबाजी ने उन्हें निराश कर दिया| शुरुआत के ओवरों में ना ही भुवि अपना कमाल दिखा पाए और ना ही दूसरे गेंदबाज़| अक्षर पटेल भी आज फिर से महंगे साबित हुए और शुरु के ओवरों में भारत को विकेट्स निकालकर देने में नाकामयाब रहे| वहीँ बात अगर इंग्लिश सलामी जोड़ी की हो तो आज इस दबाव भरे मुकाबले में वो शानदार और आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे|

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड!!! साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप अब इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा| एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकटों से दी है करारी शिकस्त| इंग्लैंड ने आज एक तगड़ी क्रिकेट खेली और खतरनाक टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया| टीम इंडिया को अब इस ट्रॉफी को उठाने के लिए कुछ और वक़्त का इंतज़ार करना होगा| 15 सालों का इंतज़ार अब आगे भी जारी रहने वाला है|

15.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! इंग्लैंड की टीम फ़ाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है!! टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला अब पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा| जी हाँ इस इंग्लिश टीम ने दिखा दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं| कमाल की बल्लेबाज़ी बटलर ने की है यहाँ पर| नाबाद रहकर टीम को जीत के पार ले गए| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| इसी के साथ पूरी इंग्लैंड की टीम ने मनाया जीत का जश्न| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: It's a SIX! Jos Buttler hits Mohammad Shami. ENG 170/0 (16.0 Ov). Target: 169; CRR: 10.63

15.5 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

15.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एलेक्स हेल्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इंग्लैंड को जीत के लिए 26 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है| भारत vs इंग्लैंड: 2nd Semi-Final: Alex Hales hits Mohammad Shami for a 4! ENG 163/0 (15.4 Ov). Target: 169; RRR: 1.38

15.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

15.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

मैच रिपोर्ट