
4.5 ओवर (0 रन) पुश किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए|
4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
4.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
4.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| इससे रोहित को ज़रूर आत्मविश्वास आया होगा|
3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस सफल ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को फ्लिक करने गए थे कप्तान और शरीर पर खा बैठे गेंद|
विराट कोहली अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए..
3.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका भारत को इन्फॉर्म धवन के रूप में लगता हुआ| रीस को मिली उनकी पहली विकेट| बेहतरीन गेंदबाज़ी और शानदार सेट अप की वजह से ये विकेट हासिल हुई| लगातार बाहर डालकर बल्लेबाज़ को आगे की गेंद पर ड्राइव लगाने पर मजबूर किया| धवन ने दूर से ही पैर निकालकर उसे ड्राइव किया लेकिन स्विंग से चकमा खा अगये| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे स्लिप में खड़े स्टोक्स के हाथों में गई| 9/1 भारत|
3.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! पहला अतिरिक्त रन| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
3.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को धवन ने जहाँ से रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
3.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
मेन अम्पायर ने इसी बीच कप्तान बटलर से कुछ बात चीत की| शायद वो गेंदबाज़ को कुछ बता रहे थे|
3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए शिखर लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण बीट हुए|
3.1 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद रोहित के लिए| पुल तो किया स्क्वायर लेग की तरफ लेकिन बल्ले पर चढ़ी नहीं गेंद इसलिए बाउंड्री तक नहीं गई| फील्डर ने एक टप्पे के बाद उसे फील्ड किया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| काफी स्विंग भी इस ओवर में हमें देखने को मिली| इस गेंद को धवन ने ऑफ़ साइड पर पुश किया लेकिन गैप नहीं हासिल हुआ| 7/0 भारत|
2.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.4 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद धवन के लिए जिसे उन्होंने बैकफुट से ब्लॉक करना सही समझा|
2.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को धवन ने वहाँ पर| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
2.2 ओवर (1 रन) रोहित के लिए उनके पैरों पर डाली गई गेंद| मिड विकेट की दिशा में फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|
2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को धवन ने ऑन साइड पर खेला लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 2 के बाद 6/0 भारत|
1.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहला रन रीस के ओवर से आता हुआ| इस बार धवन के लिए काफी ऊपर डाली गई गेंद जिसे कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| फील्डर ने स्लाइड करते हुए हाफ स्टॉप किया जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
1.3 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा| बाहर की तरफ जाती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|
1.2 ओवर (0 रन) धवन के लिए इस गेंद को भी ऑफ़ स्टम्प के चैनल से बाहर रखा जिसे बिना खेले जाने दिया कीपर की तरफ|
1.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर ऑफ स्टंप के गेंद जिसे धवन ने समझदारी के साथ लीव कर दिया||
दूसरे छोर से रीस टॉपली गेंदबाज़ी के लिए आये...
0.6 ओवर (3 रन) बेहतरीन पुश कवर्स की तरफ| मलान घेरे के अंदर से गेंद के पीछे भागे| सीमा रेखा के ठीक पहले डाईव लगाते हुए गेंद को रोका और टीम के लिए एक रन बचाया| पहले ओवर से आये 4 रन|
0.5 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद जिसे धवन ने मुस्कुराते हुए लीव कर दिया| धवन के लिए विकेट लाइन पर डालने की ज़रुरत|
0.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
0.2 ओवर (1 रन) दूसरी ही गेंद पर टीम इंडिया और रोहित शर्मा का खाता खुला| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|
0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली गेंद जिसे रोहित ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
स्वागत है आपका इस पारी में जहाँ भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| पहला ओवर लेकर सैम करन तैयार...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता जिन्होंने बताया कि पिछले मैच के मुकाबले ये एक बेहतर पिच है। क्योंकि थोड़ा सा घांस कवर है| कुछ मदद है सीमर्स के लिए यहाँ पर। एक सीमर के रूप में आपको इसमें से कुछ मिल सकता है। यह पिच काफी कठोर है, इसका मतलब है कि गेंद बल्ले पर आसानी से आएगी| अतिरिक्त उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। गति और लंबाई महत्वपूर्ण होने जा रही है। यह पिच पिछली पिच की तुलना में काफी शानदार है|
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीस टॉपले
भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि टॉस एक बार फिर से हमारे पक्ष में नहीं गया लेकिन हम भी पहले बल्लेबाज़ी करने का ही सोच रहे थे| हमने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उसी मिजाज़ के साथ यहाँ भी खेलेंगे| टीम पर कहा कि मैं इस टीम के प्रदर्शन से खुश हूँ जिस तरह से हम खेलते आ रहे हैं वो काबिले तारीफ है| आगे कहा कि आज एक बार फिर से पहले बल्लेबाज़ी करने पर खुश हूँ और इंग्लैंड एक बेहतरीन साइड है जिसके ख़िलाफ़ हर वक़्त संभलकर खेलना होता है| जाते जाते बताया कि श्रेयस अय्यर की जगह पर रिषभ पन्त को लाया गया है|
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के स्टैंडिंग कप्तान जोस बटलर ने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते हैं| देखने में ये एक बेहतरीन और ड्राई विकेट लग रही है इसलिए हमने पहले गेंदबाजी ही करने का फैसला किया है| बटलर ने आगे कहा कि मैं आज कप्तानी करा रहा क्योंकि इयोन मॉर्गन आज का मुकाबला नहीं खेल रहे| ये भी बताया कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार लीडर हैं जिन्हें आज हम बहुत मिस करेंगे| टीम में बदलाव पर बोले कि डेविड मलान और लियाम लिविंग स्टोन को मौका दिया गया है|
टॉस – इयोन मॉर्गन ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|
वहीँ भारत को इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर के रूप में एक बड़ा झटका लगा है| तो अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह टीम में किसे मौका दिया जाता है| हालांकि इस स्थान के लिए सूर्यकुमार यादव और रिषभ पन्त के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है| ऐसे में किसको मिलेगा स्वर्ण मौका ये तो टॉस के बाद ही पता चल पायेगा|
भले ही मुकाबला इंग्लैंड नही जीती हो पर सीरीज़ में वापसी कैसे किया जाता है वो मॉर्गन को मालूम है| जिसको देखते हुए ये बोलना कठिन है कि मैच किसकी ओर जा सकता है| लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अभी इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है| एक तरफ़ डेब्यू में मैन इन ब्लू के खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं| पिछले मुकाबले में कुणाल पंड्या ने अर्धशतकीय पारी खेलकर ये बता दिया कि वो भी भारत की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में हमारे साथ| जहाँ मेहमान टीम को पहले ही वनडे में करारी शिकस्त देने के बाद अब मेज़बान टीम के पास सीरीज़ को अपने कब्ज़े में करने का बड़ा मौका है| तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला पुणे में ही खेला जा रहा है| विराट की सेना एक बार फिर से होगी तैयार मॉर्गन एंड कंपनी के शिकस्त देने के लिए| लेकिन इंग्लिश टीम की ओर नज़र करे तो उनके दो सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कमाल की वापसी पहली गेंद पर चौका खाने के बाद| बाक़ी की पांच गेंदे डॉट डाली| इस गेंद को रोहित ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|