विज्ञापन
1 minute ago

India vs England 3rd Test Day 3 LIVE Score: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल के बाद का खेल जारी है. और भारत ने अपना छठा विकेट नितीश रेड्डी के रूप में भी गंवा दिया है. फिलहाल जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं 

चाय के ऐलान तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे हैं और तब मेहमान टीम पहली पारी में 71 रन से पीछे थी.  दूसरे सेशन में  भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया और 25.3 ओवर में 68 रन बटोरे. लंच के ठीक बाद केएल राहुल शतक लगाकर शोएब बशीर का शिकार बने. राहुल, लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक 176 गेंदों में जड़ा. लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. पहले सेशन पूरी तरह से भारत के नाम हो रहा. हालांकि, लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हुए. (Scorecard)

इससे पहले, लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दिन की समाप्ति के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए. केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हुए. 

तीसरे नंबर पर आए करुण नायर को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बावजूद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. नायर 62 गेंद में 4 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए. नायर ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. नायर को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. पिछली 4 पारियों में तीन शतक लगा चुके भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए. गिल को वोक्स ने आउट किया.

India Tour of England 2025 Live Updates: India vs England, 3rd Test Match Day 3, Straight from Lord's London

IND vs ENG LIVE Score, 3rd test, Day 3: रेड्डी आउट

स्टोक्स ने रेड्डी को चलता किया, भारत का छठा विकेट गिरा. चाय के बाद चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने कंधा मारते हुए गुडलेंथ से गेंद को उठाया, तो बाहर निकलती गेंद पर नितीश रेड्डी बेबस हो गए. गेंद से बचने या छोड़ने की पूरी कोशिश. लेकिन गेंद दस्तानों से छूकर विकेटकीपर जेमी के हाथों में..30 रन, 91 गेंद, 4 चौके

India vs England LIVE:

दिन का आखिरी सेशन का खेल बाकी है. इंग्लैंड को दूसरी नई गेंद से अभी सफलता नहीं मिली है. लेकिन उसकी कोशिश होगी कि आखिरी सेशन में अधिक से अधिक सफलताएं हासिल करे. इस सेशन में भारत ने 25.3 ओवर में 68 रन बनाए हैं और एक विकेट हासिल किया है. आखिरी सेशन में भारतीय बल्लेबाज क्या रणनीति अपनाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.

India vs England LIVE: टी ब्रेक का ऐलान

चायकाल का ऐलान हुआ. भारत 316/5, इंग्लैंड से 71 रन पीछे. रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच साझेदारी 62 रनों की हो चुकी है. 

India vs England LIVE: रेड्डी को लगी बाउंसर

नीतीश रेड्डी की बाउंसर लगी है, बेन स्टोक्स की. रेड्डी इसके लिए तैयार नहीं थे. नीतीश ने तुरंत स्टोक्स को अंगूठा दिखाकर बताया कि वह ठीक हैं. मैदान पर फिजियो आए हैं. बाएं गाल पर आइसपैक लगा हुआ है. वहां मौजूद फिजियो और अंपायर कड़ी नजर रखते हैं. यह एक लंबी देरी है. शार्दुल एक नया हेलमेट लेकर आए हैं.
89.2 ओवर: भारत 312/5

India vs England LIVE: रवींद्र जडेजा-नीतीश रेड्डी के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी

रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. नई गेंद के खिलाफ दोनों ने संयम दिखाया है. दूसरी नई गेंद से 9 ओवर हो चुके हैं. टी ब्रेक में अब अधिक समय बचा नहीं है. टीम इंडिया चाहेगी कि वह इस सेशन में और कोई विकेट ना गंवाए. क्योंकि इस सेशन में अधिक रन नहीं आए हैं. भारत अब भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 76 रन पीछे हैं. रेड्डी और जडेजा ऐसे ही खेलते रहे तो भारत दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी बढ़त हासिल कर सकता है. 

89.0 ओवर: भारत 311/5

India vs England LIVE: संयम से खेल रहे नीतीश-जडेजा

इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली है, लेकिन अभी अभी तक सफलता नहीं मिली है. रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी ने कमाल का संयम दिखाया है. रनों की गति जरूर कम है. दोनों के बीच साझेदारी 48 रनों की हो चुकी है. भारत अब इंग्लैंड से 85 रन पीछे हैं. चायकाल में अब अधिक समय बचा नहीं है. लगभग आधे घंटे का समय है. 

86.0 ओवर: इंग्लैंड 302/5

India vs England 3rd Match LIVE: इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ली

दूसरी नई गेंद उपलब्ध थी और इंग्लैंड ने तुरंत ले ली. इंग्लैंड भारत को 350 रनों पर समेटना चाहेगी. भारत की कोशिश यहां से कम से कम इंग्लैंड पर 50 रनों की बढ़त लेने की होगी. दूसरी तरफ बशीर चोटिल हैं और वो मैदान से बाहर हैं. भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 88 रन पीछे है.
83.0 ओवर: इंग्लैंड 299/5 Nitish Kumar Reddy 17(48) Ravindra Jadeja 31(51)

India vs England LIVE: दूसरी नई गेंद उपलब्ध

80 ओवर पूरे हुए. अब दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. इंग्लैंड जल्द से जल्द भारत के आखिरी के पांच विकेट लेना चाहेगा. जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स पर जिम्मा होगा. भारत की नजरें इंग्लैंड की बढ़त को कम करने की होगी. रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी पर निगाहें हैं. 
 80.0 ओवर: भारत 290/5 Nitish Kumar Reddy 13(37) Ravindra Jadeja 26(44)

IND vs ENG Live Updates: पांच ओवर बाद दूसरी नई गेंद

पांच ओवर बाद दूसरी नई गेंद उपलब्ध होगी. क्रीज पर अभी नीतीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं, दोनों के बीच साझेदारी 18 रनों की हो चुकी है. भारत अभी भी 115 रन पीछे हैं. टीम इंडिया के हाथ में पांच विकेट हैं. देखना होगा कि भारत क्या इंग्लैंड पर बढ़त ले पाता है या फिर निचले क्रम की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ जाती है.
75.0 ओवर: इंग्लैंड 272/5

India vs England LIVE: केएल राहुल आउट

केएल राहुल आउट हुए. सॉफ्ट डिसमिसल. शतक जड़ने के तुरंत बाद पवेलियन लौटे. फुलर गेंद थी चौथे स्टं पर. इसे ड्राइव करने गए थे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक के हाथों में गई. क्या कमाल की पारी खेली केएल राहुल ने. केएल राहुल 177 गेंदों में 13 चौके लगाकर 100 रन बनाकर आउट हुए.
67.1 ओवर: भारत: 254/5

India vs England LIVE Updates:

लॉर्ड्स में कई शतकों के साथ विजिटिंग ओपनर - दो-दो शतक
बिल ब्राउन
गॉर्डन ग्रीनिज
ग्रीम स्मिथ
केएल राहुल
यह राहुल का इंग्लैंड में चौथा शतक है - 2000 के बाद से इंग्लैंड में किसी मेहमान सलामी बल्लेबाज द्वारा ग्रीम स्मिथ के पांच शतक के बाद यह दूसरे सबसे अधिक शतक है.

India vs England 3rd Match LIVE: केएल राहुल का शतक

केएल राहुल ने 176 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 10 शतक जड़ा है. यह लॉर्ड्स पर दूसरा शतक है, इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर चौथा. अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने कमाल का धैर्य दिखाया है. पारी में 13 चौके लगाए हैं.

66.4 ओवर: भारत 254/4

India vs England LIVE:लंच के बाद शुरू हुआ खेल

लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है. केएल राहुल के शतक पर नजरें होंगी. पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं.

India vs England LIVE: भारत की साझेदारियां

दूसरी नई गेंद अभी 15 ओवर दूर है. लंच के बाद भारत की कोशिश तेजी से रन बटोरने की होगी. उसके हाथ में छह विकेट हैं. दूसरा सेशन काफी मजेदार होने वाला है. पंत और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 141 रनों की साझेदारी, भारतीय पारी की पहली शतकीय साझेदारी है. ऋषभ पंत ने इस दौरान 112 गेंदों में 74 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 86 गेंदों में 61 रन बनाए.

India vs England 3rd Match LIVE: लंच का ऐलान

अगर लंच से ठीक पहले के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत रन आउट ना होते, तो यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम होता. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खुश होंगे कि आखिर वह रन शतकीय साझेदारी तोड़ने में सफल हुए. इस सेशन में 22.3 ओवरों में भारत ने 103 रन बटोरे हैं. दिन की शुरुआत से ही दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया. अच्छी गेंद को सम्मान दिया और खराब गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. इंग्लैंड ने शॉर्ट बॉल से लेकर स्पिन तक सभी कुछ अपनाया लेकिन साझेदारी नहीं तोड़ पाए. भारत अब इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर 139 रन पीछे है. केएल राहुल अपने शतक से सिर्फ दो रन दूर है.

India vs England LIVE: ऋषभ पंत रन आउट

ऋषभ पंत ने अपना विकेट थ्रो किया. शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ पड़े. कवर प्वाइंट पर खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में गेंद थी और उन्होंने अंपायर एंड पर सीधा थ्रो किया. पंत रन आउट हुए. इस रन की कोई जरूरत ही नहीं थी. यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम होते जा रहा था लेकिन फिर पंत ने अपना विकेट तोहफे में दे दिया इंग्लैंड को.
65.3 ओवर: भारत 248/4

India vs England LIVE: 98 पर पहुंचे केएल राहुल

केएल राहुल सिंगल के साथ ही 98 पर पहुंच गए हैं. यह लंच से पहले का आखिरी ओवर है. क्या लंच से पहले केएल राहुल अपना शतक पूरा कर लेंगे.

IND vs ENG Live Updates: केएल राहुल शतक की ओर

केएल राहुल शतक की ओर हैं. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक होगा. यह इंग्लैंड में उनका चौथा शतक होगा और लॉर्ड्स में दूसरा. लंच के लिए 10 मिनट का समय बचा है क्या केएल राहुल लंच से पहले अपना शतक पूरा कर लेंगे. 

63.0 ओवर: 240/3 Rishabh Pant 68(100) KL Rahul 96(168)


India vs England LIVE Score: केएल राहुल-ऋषभ पंत का अर्द्धशतक

राहुल और पंत के नाम अब इंग्लैंड में केवल चार पारियों में तीन शतकीय साझेदारियां हैं - जो भारत के लिए किसी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक है.
204 द ओवल 2018
195 लीड्स 2025
115* लॉर्ड्स 2025

IND vs ENG Live Updates: दर्द में ऋषभ पंत

एक बार फिर फिजियो मैदान पर आए हैं और वो एक बार फिर ऋषभ पंत के चोटिल हाथ में देख रहे हैं. पंत दर्द में हैं. बाएं हाथ पर आइस पैक लगाया जा रहा है. इस बीच, फिजियो ग्लव्स में बाएं हाथ की तर्जनी में अतिरिक्त कुशनिंग जोड़ रहे हैं.

India vs England LIVE Updates:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगे
35 ऋषभ पंत
34 विव रिचर्ड्स
30 टिम साउदी
27 यशस्वी जयसवाल
26 शुभमन गिल

India vs England LIVE: ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

किसी देश में किसी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (विदेश में टेस्ट)
ऋषभ पंत (IND) इंग्लैंड में - 8*
एमएस धोनी (IND) इंग्लैंड में - 8
जॉन वेट (एसए) इंग्लैंड में - 7

India vs England LIVE: ऋषभ पंत का अर्द्धशतक

ऋषभ पंत ने अपना अर्द्धशतक जड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ यह छठा टेस्ट अर्द्धशतक है. छक्के के साथ पूरा किया पचासा. 86 गेंद लगे 50 का आंकड़ा पार करने में ऋषभ पंत को. अभी तक पंत सात चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं.
59.0 ओवर: भारत 215/3

IND vs ENG Live Updates: ऋषभ पंत को लगी चोट

ऋषभ पंत को एक बार फिर उसी हाथ में चोट लगी है, जिसमें उनको बीते दिनों फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. इस चोट के बाद से ही पंत परेशानी में दिखे हैं. चलिए अभी पंत की बल्लेबाजी जारी रहेगी.

India vs England LIVE गिल-राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी

यह वाइड गेंद थी और इसके साथ ही केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. केएल राहुल अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत अपने अर्द्धशतक से 2 रन दूर हैं. 

58.1 ओवर: भारत 207/3 

IND vs ENG Live Updates: भारत के 200 रन पूरे

केएल राहुल ने गेंद को प्वाइंट की दिशा में खेलकर एक रन बटोरा और इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हुए. 

IND vs ENG Live Updates: एक बार फिर गेंद बदली गई

एक बार फिर गेंद बदली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाड़ी खुश होंगे इस गेंद के बदलने से. क्योंकि पुरानी गेंद कोई अधिक हरकत नहीं कर रही है. 

IND vs ENG Live Updates: पहले घंटे का खेल पूरा

तो पहले घंटे का खेल पूरा हुआ. यह अभी तक भारत के नाम रहा. ड्यूक गेंद से अब उतनी मदद नहीं है. ऋषभ पंत 100 फीसदी फिट नहीं देख रहे हैं. लेकिन उन्होंने जरूर कुछ बाउंड्री लगाई हैं. भारत 200 के स्कोर से तीन रन दूर है. ऋषभ पंत अपने अर्द्धशतक से 4 रन दूर हैं.  

56.0 ओवर: भारत 197/3 Rishabh Pant 46(78) KL Rahul 76(148)

India vs England 3rd Match LIVE: चौकों की हैट्रिक

केएल राहुल ने ब्राइडन कार्स के आखिरी ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई है. ओवर की आखिरी तीन गेंद पर चौके आए हैं, जिससे भारत 200 के स्कोर के करीब है. कहना गलत नहीं होगा कि भारत काफी अच्छा खेल रही है. ऋषभ पंत अपने अर्द्धशतक के करीब हैं.  

54.0 ओवर: भारत 192/3 KL Rahul 76(148) Rishabh Pant 41(66)

India vs England LIVE: 6 ओवर के बाद रन आए

आखिरकार 31 गेंद के बाद रन आए हैं. वोक्स की गेंद को ऑफ साइड के बाहर खेलकर उन्होंने सिंगल लिया. इसके बाद केएल राहुल ने अगली गेंद पर चौका जड़ा. भारतीय बल्लेबाजों को दवाब जरूर कम हुआ होगा. इसके साथ ही गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. जोफ्रा आर्चर की जगह ब्राइडन कार्स आए हैं. 

51.0 ओवर: भारत 164/3

India vs England LIVE: तीन मेडन ओवर

लगातार तीन मेडन ओवर हुए हैं, जिसके चलते ऋषभ पंत को रिवर्स स्वीप खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन चूक गए. वोक्स और आर्चर का लाइन अच्छी रही है. भारतीय बल्लेबाजों पहले घंटे में अधिक जोखिम नहीं लेना चाहेंगे. पिच से अभी अधिक मदद नहीं है. 

49.0 ओवर: भारत 158/3 Rishabh Pant 31(53) KL Rahul 54(129)

India vs England 3rd Match LIVE: एक बार फिर बॉल चेंज की अपील

इस पूरी सीरीज में गेंद को लेकर सवाल रहे हैं. इस बार जोफ्रा आर्चर गए हैं. उन्होंने अंपायर से गेंद को लेकर शिकायत की है. अंपायर ने रिंग से गेंद निकालकर देखी और गेंद निकली. जोफ्रा आर्चर खुश नहीं है. उन्होंने एक बार फिर अंपायर को गेंद दिखाते हुए उसका आकार खराब होनी की शिकायत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं. इसी गेंद से अभी खेल जारी रहेगा.

India vs England 3rd Match LIVE: दूसरे छोर से क्रिस वोक्स

एक छोर से जोफ्रा आर्चर हैं और दूसरे छोर से क्रिस वोक्स. वोक्स का अच्छा ओवर रहा, जिसमें सिर्फ एक रन आए. केएल राहुल की कोशिश आज शतक लगाने की होगी. 

45.0 ओवर: भारत 155/3. KL Rahul 53(119) Rishabh Pant 29(39)

India vs England 3rd Match LIVE: बाउंड्री से दिन की शुरुआत

ऋषभ पंत ने दिन की पहली ही गेंद को फाइल लेग की दिशा में खेलकर चार रन बटोरे. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आगे बढ़ते हुए शानदार शॉर्ट खेला और ऑफ साइड की दिशा में चौका लगाया. भारत के लिए दिन की अच्छी शुरुआत. 

44.0 ओवर: भारत 154/3 KL Rahul 53(114) Rishabh Pant 28(38)

India vs England LIVE: दूसरे दिन का हाल

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दिन की समाप्ति के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए. केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हुए. 

तीसरे नंबर पर आए करुण नायर को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बावजूद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. नायर 62 गेंद में 4 चौके की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए. नायर ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. नायर को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. 

पिछली 4 पारियों में तीन शतक लगा चुके भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए. गिल को वोक्स ने आउट किया. राहुल ने एक छोर संभाला हुआ है और 113 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ 33 गेंदों में 3 चौकों की मदद से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 19 रन पर नाबाद हैं.

दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 145 रन है और अभी भी मेजबान टीम से 242 रन पीछे है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी  में 387 रन पर ऑलआउट हुई. जो रूट 104 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए. वहीं, भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 5, सिराज और रेड्डी ने 2-2, जबकि रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाए.

IND vs ENG Live Updates:

तीसरे दिन का खेल शुरू. भारत के लिए दिन की पहली गेंद ऋषभ पंत खेलेंगे, जबकि इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत जोफ्रा आर्चर करने वाले हैं.

India vs England 3rd Match LIVE: तीसरे दिन का खेल शुरू

स्वागत है आपका एनडीटीवी के लाइव ब्लॉग पर. तीसरे दिन भारत की कोशिश इंग्लैंड पर बढ़त हासिल करने की होगी. भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं और वो अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 242 रन पीछे है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com