विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

Ind vs Eng: इंग्‍लैंड की सीरीज जीत के बीच जेम्‍स एंडरसन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि..

Ind vs Eng: इंग्‍लैंड की सीरीज जीत के बीच जेम्‍स एंडरसन ने हासिल की यह बड़ी उपलब्धि..
जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं
  • टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने
  • 564वें विकेट के रूप में मोहम्‍मद शमी को आउट किया
  • मैक्‍ग्राथ के 563 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

भारत के खिलाफ कल खत्‍म हुई पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में मोहम्मद शमी के रूप में भारत का आखिरी विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. अपना 143वां मैच खेल रहे एंडरसन के नाम पर अब 564 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्‍ग्राथ (563 विकेट) को पीछे छोड़ा. इंग्‍लैंड की टेस्‍ट और सीरीज जीत के जश्‍न के बीच एंडरसन की इस उपलब्धि उतनी चर्चा में नहीं आ पाई, जिसकी यह हकदार थी.

कोहली की बल्‍लेबाजी पर एंडरसन ने उठाई उंगली, विराट के बचपन के कोच ने दिया ये जवाब

विराट कोहली की कामयाबी को स्‍वीकार नहीं कर पाए एंडरसन, भारत की पिच को दिया श्रेय...

एंडरसन ने मैच के बाद कहा कि उन्हें खुशी है कि एलिस्टेयर कुक यह विकेट देखने के लिए मैदान पर थे जिनका यह अंतिम टेस्ट मैच था. 36 वर्षीय एंडरसन ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कुक यह विकेट देखने के लिये मैदान पर थे. जब उन्होंने (केएल राहुल और ऋषभ पंत) साझेदारी निभाई तो लग रहा था कि वे लक्ष्य के करीब पहुंच जाएंगे. मेरा काम एक छोर को संभाले रखना था. हमने नई गेंद ली और मुझे शमी का विकेट लेने का मौका मिला.’ एंडरसन और मैक्‍ग्राथ के बाद टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्‍श (519), भारत के कपिल देव (434), एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड (433) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431) शामिल हैं.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने की बात की जाए तो शीर्ष तीन स्‍थानों पर स्पिन गेंदबाजों ने कब्‍जा कर रखा है. श्रीलंका के दिग्‍गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधर इस मामले में शीर्ष पर हैं. मुरली ने टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं. उनके बाद शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) का नंबर आता है. एंडरसन अब इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं.  (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com