
ICC Women's U19 T20 World Cup semifinal, India vs England: भारतीय टीम अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो टूर्नामेंट का अपना अपराजेय अभियान जारी रखना उसका लक्ष्य होगा. पहले मैच में मेजबान मलेशिया को दस विकेट से हराने के बाद भारत ने श्रीलंका को 60 रन से और बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया. वहीं सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड को 150 रन से मात दी.
निक्की प्रसाद की कप्तानी वाली टीम के लिये स्कॉटलैंड के खिलाफ जी तृषा ने 59 गेंद में 110 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी ने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली. तृषा टूर्नामेंट में पांच मैचों में 76.66 की औसत से 230 रन बना चुकी है. इंग्लैंड की बल्लेबाज डेविना पेरिन 131 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है.
भारत ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 58 रन पर आउट कर दिया था. आयुषी शुक्ला ने आठ रन देकर चार, वैष्णवी शर्मा ने पांच रन देकर तीन और तृषा ने छह रन देकर तीन विकेट लिए. वैष्णवी अब तक 12 और आयुषी दस विकेट ले चुकी हैं.
बात अगर इंग्लैंड की करें तो वो अपने भाग्य को कोस रही होगी. आयरलैंड और नाइजीरिया के खिलाफ उसके मुकाबले धुल गए. वहीं बाकी मैचों में उसने जीत हासिल की, जिसके चलते वह लीग स्टेज में चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. ऐसे में सेमीफाइनल में उसका सामना मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ है.
सलामी बल्लेबाज डेविना पेरिन ने इस टूर्नामेंट में दिखाया है कि क्यों बर्मिंघम फीनिक्स ने उन्हें 2022 में विमेंस हंड्रेड में 15 साल की उम्र में साइन किया था. डेविना पेरिन ने 145.55 की स्ट्राइक रेट से 4 पारियों में उनके 131 रन में पांच छक्के शामिल हैं, जो टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रभावशाली टीम के खिलाफ उनकी 45 में से 74 रनों की पारी ने इंग्लैंड को केवल 14.2 ओवरों में 120 रन बनाने में मदद की, जो इस टूर्नामेंट में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा है.
गेंद के साथ, टिली कॉर्टीन-कोलमैन कहर बरपा रही हैं. उन्होंने 5.14 की औसत और 2.8 की इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं. प्रिशा थानावाला अपने ऑफब्रेक से उन्हें दूसरे छोर से मदद कर रही हैं. ऑलराउंडर ट्रुडी जॉनसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी का कौशल दिखाया है और वह एक वास्तविक विकेट लेने वाली तेज गेंदबाजी हैं. हालांकि, इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर कई मौकों पर चरमराया है और भारत की नजरें इस बात पर जरुर होंगी.
टीमें :
कब और कहा होगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल 31 जनवरी को कुआलालंपुर में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.
कहां देख पाएंगे लाइव
2025 ICC महिला U19 T20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा. वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ऐसी है दोनों टीमें
भारत : निक्की प्रसाद (कप्तान ), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस.
इंग्लैंड : एबी नोरग्रोव (कप्तान ), फीबी ब्रेट, ओलिविया ब्रिसडेन, टिली कोर्टीन कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, कैटी जोंस, चार्लोस लैम्बार्ट, इव ओनील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमृता सुरेनकुमार, पृषा थानावाला, एरिन थॉमस , ग्रेस थाम्पसन.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली रणजी में वापसी पर किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी ? दिल्ली के कप्तान ने मैच से पहले किया खुलासा
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे उम्रदराज ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का निधन, 1956 में लहराया था परचम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं