विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

'विदाई' टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच रहे एलिस्‍टर कुक, भारत का यह पूर्व क्रिकेटर भी है इस सूची में शामिल..

'विदाई' टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच रहे एलिस्‍टर कुक, भारत का यह पूर्व क्रिकेटर भी है इस सूची में शामिल..
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्‍ट की पहली पारी में कुक ने 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाए
लंदन:

इंग्‍लैंड के एलिस्‍टर कुक (Alastair Cook) ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले चार टेस्‍ट में बल्‍ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. बहरहाल, अपने विदाई टेस्‍ट में वे अपने प्रदर्शन को उच्‍च स्‍तर पर पहुंचाने में सफल रहे. भारत के खिलाफ पांचवें टेस्‍ट की पहली पारी में वे 71 और दूसरी पारी में 147 रन बनाने में सफल रहे. इस प्रदर्शन के लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कुक ने अपने आखिरी टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच बनकर और इंग्‍लैंड के लिए जीत हासिल करके अपने क्रिकेट करियर का पूरे सम्‍मान के साथ समापन किया. इंग्लैंड ने पांचवां टेस्ट 118 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. कुक से पहले सात क्रिकेटर अपने आखिरी टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच बन चुके हैं जिसमें भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्‍कर और पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज शामिल हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के इयॉन रेडपाथ, जेसन गिलेस्‍पी,  ग्रेग चैपल, जिम्‍बाब्‍वे के मरे गुडविन तथा न्‍यूजीलैंड के शेन बांड भी करियर के आखिरी टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच बनने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

एलिस्‍टर कुक ने अपने शतक के लिए जसप्रीत बुमराह को इसलिए दिया धन्‍यवाद...

आखिरी टेस्‍ट में मैन ऑफ द मैच बने क्रिकेटर
इयॉन रेडपाथ
ग्रेग चैपल
सरफराज नवाज
सुनील गावस्‍कर
मरे गुडविन
जेसन गिलेस्‍पी
शेन बांड
एलिस्‍टर कुक

केनिंगटन ओवल मैदान पर करियर का आखिरी टेस्‍ट खेलकर कुक भावुक नजर आए.इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ पांचवें और अपने आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भावुक नजर आए. उन्‍होंने मैच के बाद कहा, "यह सबसे शानदार सप्ताह रहा. बीफी (इयान बोथम) से मुझे एक संदेश मिला और उन्होंने कहा कि क्या आपके पास स्क्रिप्ट लेखक हो सकता है? मेरी टीम के साथ साझा की गई यादें. कुछ बहुत अच्छे क्षण." उन्होंने कहा, "आप सभी मुझे बहुत याद आएंगे. मुझे अब इस टीम की कमी खलेगी. मैं सिर उठाकर जा सकता हूं."

कुक ने कहा, "आज का प्रदर्शन यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट कितना मुश्किल हो सकता है। जिमी (एंडरसन) को मैक्ग्रा से आगे निकलते देखना शानदार था। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर के साथ खेलने मेरे लिए सम्मान की बात है." कुक के अलावा इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए भी यह टेस्ट खास रहा. एंडरसन के नाम टेस्ट में अब कुल 564 विकेट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्राथ से आगे निकल गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com