विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

भारत बनाम बांग्लादेश : बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द

भारत बनाम बांग्लादेश : बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द
फतुल्लाह: बांग्लादेश के फतुल्लाह में हो रही बारिश के चलते टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू नहीं हो पाया। फतुल्लाह और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही थी। इसके चलते बिना कोई गेंद फेंके ही दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

बारिश के चलते टेस्ट के पहले दिन भी करीब 34 ओवरों का खेल नहीं हो पाया था। यह पहला मौका है, जब बांग्लादेश में जून के महीने में किसी टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है। बांग्लादेश में इस महीने में मॉनसून शुरू हो जाता है।

मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले तीन दिन भी खेल होने की संभावना कम ही लग रही है। इससे भारतीय टीम को मैच का रुख किसी नतीजे की ओर करने का मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे विराट कोहली के लिए यह निराशाजनक हो सकता है।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना नुकसान के 239 रन बना लिए थे। भारत के शिखर धवन 150 रन पर जबकि मुरली विजय 89 रन पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से ये सबसे बड़ी सालामी साझेदारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फतुल्लाह टेस्ट, भारत बनाम बांग्लादेश, विराट कोहली, India Vs Bangladesh, Virat Kohli, Fatullha Test