विज्ञापन

India vs Bangladesh : भारत के निशाने पर कई रिकॉर्ड, कोहली और जडेजा इतिहास रचने के करीब

India vs Bangladesh : भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत के विराट कोहली और जडेजा बड़ा कारनामा करने के करीब हैं.

India vs Bangladesh : भारत के निशाने पर कई रिकॉर्ड, कोहली और जडेजा इतिहास रचने के करीब
IND vs BAN Unique record loading

IND vs BAN Test Series:  भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत के विराट कोहली और जडेजा बड़ा कारनामा करने के करीब हैं. इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. बता दें कि भारतीय टीम एक टेस्ट मैच जीतने के बाद एक बड़ा कारनामा करने में सफल हो जाएगी. टीम इंडिया ने अबतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 579 मैच खेले हैं जिसमें 178 में जीत और 178 में  भारत को हार मिली है. वहीं, 222 मैच ड्रा रहे हैं. अब यदि भारतीय टीम एक टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम टेस्ट में हार की संख्या को पार करने में सफल हो जाएगी. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हो सकता है. 

बांग्लादेश-भारत टेस्ट में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

  1. कोहली सभी प्रारूपों में 27,000 रन पूरा करने के करीब है. तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 623 पारियां खेली थीं. कोहली ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 591 पारियां खेली है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन पूरा करने से केवल 58 रन दूर हैं.  विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे कम पारियां खेलकर 27,000 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.  
  2. इसके अलावा विराट कोहली को टेस्ट मैचों में 9000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बनने के लिए केवल 152 रनों की ज़रूरत है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13288) और सुनील गावस्कर (10122) ने बनाए हैं.  विराट ने अबतक टेस्ट में 113 मैचों में 49.15 की औसत से 8848 रन रन बनाए हैं. 
  3. रविंद्र जडेजा को टेस्ट में 3000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने के लिए सिर्फ छह विकेट की जरूरत है. उनके पास 72 टेस्ट में 36.14 की औसत से 3036 रन और 24.13 रन की औसत से 294 विकेट दर्ज है. सिर्फ दो भारतीय ऑलराउंडर ही ऐसा कारनामा कर पाए हैं . बता दें कि कपिल देव ने टेस्ट में 131 मैचों में 5248 रन और 434 विकेट तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 100 टेस्ट में 3309 रन और 516 विकेट लिए हैं. 
  4. इसके अलावा अगर जडेजा छह विकेट और ले लेते हैं तो वे टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर बन जाएंगे.  उनसे आगे सिर्फ तीन बाएं हाथ के स्पिनर हैं . श्रीलंका के रंगना हेराथ (463), न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (362) और इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड (297).
  5. 2017 से 2022 के बीच बांग्लादेश के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट (हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, चटगाँव और मीरपुर में एक-एक) जीतने के बाद, भारत अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगा.
  6. बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम  ने 46 टेस्ट मैचों में 31.92 की औसत से 195 विकेट लिए हैं. उनके पास 200 टेस्ट विकेट हासिल करने का मौका होगा.  तैजुल इस्लाम ऐसा कमाल करने से सिर्फ पांच विकेट दूर है. बांग्लादेश के लिए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं. शाकिब ने अपने टेस्ट करियर में 69 मैचों में 31.31 की औसत से 242 विकेट लिए हैं.   तैजुल इस्लाम 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बनने के बेहद करीब हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Virat Kohli 2.0 : कोहली का विराट रूप, अभ्यास सत्र में लगाया ऐसा शॉट टूट गई ड्रेसिंग रूम की दीवार, Video
India vs Bangladesh : भारत के निशाने पर कई रिकॉर्ड, कोहली और जडेजा इतिहास रचने के करीब
Yashasvi Jaiswal the most popular pick by Australia stars as Nathan Lyon Starc and co. asked to name next Indian ‘superstar’
Next Article
IND vs AUS: कंगारुओं दिग्गज में फैला इस भारतीय युवा का टेरर, स्मिथ, स्टार्क सहित कइयों ने करार दिया अगला सुपरस्टार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com