
टीम इंडिया के धमाकेदार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक बार फिर अपने अलग अंदाज में क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस बारे वे यह काम अपने रोचक ट्वीट के जरिये नहीं बल्कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टीवी पर आने वाले एक विज्ञापन के जरिये करेंगे. सीरीज के ऑफिशियल ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने यह एड तैयार कराया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया ((India vs Australia)) के बीच दो मैचों की टी20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज 24 फरवरी से प्रारंभ होगी. विज्ञापन में वीरू 'बेबीसिटर' (बच्चों को संभालने वाले) के रोल में नजर आ रहे हैं जिनके आसपास ऑस्ट्रेलियाई टीम के कलर (यलो) में कई नवजात हैं. इंटरनेट पर सहवाग के इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के लिहाज से तैयार किया गया है.
वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी ने इन क्रिकेटरों को बताया कठिन प्रतिद्वंद्वी...
गौरतलब है कि 'बेबीसिटर' का जोक भारतीय टीम के हाल ही के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान व विकेटकीपर टिम पेन के साथ मैदान पर हुई नोकझोंक के दौरान सामने आया था. बाद में सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा का विषय बना था. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन की पत्नी बोनी ने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत के साथ अपने बच्चों की फोटो शेयर की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में पंत को 'बेस्ट बेबीसिटर' बताया था. इस फोटो में पंत को टिम और बोनी के बच्चों के साथ दिखाया गया था.
सहवाग ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को बर्थडे पर इस अंदाज में दी बधाई...
दरअसल,भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पेन ने मैदान पर पंत के खिलाफ ताना कसा था. उन्होंने कहा था कि एमएस धोनी अब वनडे टीम में बाहर आ रहे हैं, ऐसे में तुम (पंत) बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकैंस टीम के साथ जुड़ सकते हो. टिम पेन ने होबार्ट को बेहतरीन शहर बताते हुए यह भी कहा था, 'मैं अपनी पत्नी को मूवी देखने के लिए ले जाना चाहता हूं, ऐसे में क्या तुम बेबीसिटर की भूमिका निभा सकते हो.'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है..
पहला टी20 इंटरनेशनल: 24 फरवरी (विशाखापट्टनम)
दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 27 फरवरी (बेंगलुरू)
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 2 मार्च (हैदराबाद)
दूसरा वनडे: 5 मार्च (नागपुर)
तीसरा वनडे: 8 मार्च (रांची)
चौथा वनडे: 10 मार्च (मोहाली)
पांचवा वनडे: 13 मार्च (नई दिल्ली).
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं