विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

INDvsAUS: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉज का आरोप, IPL में खुद को फिट रखने के लिए विराट कोहली धर्मशाला टेस्‍ट में नहीं खेले

INDvsAUS: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉज का आरोप, IPL में खुद को फिट रखने के लिए विराट कोहली धर्मशाला टेस्‍ट में नहीं खेले
विराट कोहली रांची टेस्‍ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली पर अजीब सा कटाक्ष किया है. उन्‍होंने कहा कि चोट के कारण धर्मशाला में चौथे टेस्ट में नहीं खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले महीने से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये खुद को बचाकर रख रहे हैं. गौरतलब है कि हॉज आईपीएल टीम गुजरात लायंस के कोच हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘काफी बुरा’ होगा अगर कोहली 5 अप्रैल को आईपीएल के रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान के तौर पर शुरुआती मैच में डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरते हैं.

‘डेली टेलीग्राफ’ ने उनके फाक्स स्पोर्ट्स न्यूज लाइव के हवाले से लिखा, ‘बतौर खिलाड़ी आप देख रहे हो कि वह (विराट कोहली) गंभीर रूप से चोटिल है. मैं गुजरात लायंस के कोच के तौर पर उम्मीद कर रहा हूं कि जब हम एक हफ्ते के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से खेलेंगे तो वह नहीं खेल रहा होगा. ’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि अगर आप टेस्ट क्रिकेट का एक मैच नहीं खेल रहे हो और आप अगले ही हफ्ते आरसीबी के लिये खेलते हो तो यह काफी बुरा संदेश होगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज जीतने की कोशिश करने के लिये नहीं खेला.’ हॉज ने कहा, ‘ऐसा पहले भी हुआ है. विराट ही नहीं बल्कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के लिये समय पर उबर गए.’

गौरतलब है कि रांची में तीसरे टेस्‍ट के दौरान टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली फील्डिंग करते हुए कंधा चोटिल करा बैठे थे और इस कारण उन्‍हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.  तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज पीटर हैंड्सकोंब के शॉट को रोकने की कोशिश में विराट ने डाइव लगाई, लेकिन इस कोशिश में उनका कंधा चोटग्रस्‍त हो गया. कंधे में दर्द महसूस होने के बाद विराट कोहली को मैदान छोड़ना पड़ा. कोहली के स्‍थान पर अभिनव मुकुंद फील्डिंग के लिए उतरे. हालांकि इस चोट के बावजूद विराट ने रांची टेस्‍ट में बल्‍लेबाजी की थी लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण उन्‍होंने धर्मशाला के चौथे टेस्‍ट से हटने का फैसला किया. (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsऑस्‍ट्रेलिया, ब्रैड हॉज, विराट कोहली, धर्मशाला टेस्‍ट, आईपीएल, India Vs Australia, Dharamsala Test, Virat Kohli, IPL, Brad Hodge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com