Under 19 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाती टीम इंडिया
नई दिल्ली:
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओपनर मनजोत कालरा की शतकीय पारी (नाबाद 101) की बदौलत भारतीय टीम ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप जीत लिया है. न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुइ में हुए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में मनजोत के शतक की बदौलत भारत ने लक्ष्य 38.5 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. मनजोत के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ अंडर 19 वर्ल्डकप चौथी बार जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है. कोई भी टीम चार बार यह वर्ल्डकप नहीं जीत पाई है. इस मामले में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्थान आता है जो तीन बार चैंपियन बना है. भारतीय टीम इससे पहले मोहम्मद कैफ ( 2002 ), विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद ( 2012 ) की अगुवाई में जूनियर वर्ल्डकप जीता था. फाइनल मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा और ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को कभी भी मुकाबला देते हुए नजर नहीं आई. वैसे पूरे टूर्नामेंट में ही पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन जबर्दस्त रहा और सभी मैच उसने बेहद आसानी से जीते. मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच और प्रतियोगिता में 124 के औसत से 372 रन बनाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
स्कोरबोर्ड यहां देखें
भारतीय पारी: मनजोत के आगे सहमे रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत रेयान हेडले ने की जिसमें चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पहली बाउंड्री लगाई. गेंदबाज थे रेयान हेडले. चौथे ओवर में मनजोत ने भी हाथ खोलते हुए जैक इवांस को छक्का जमा लिया. इस ओवर में 11 रन बने. चार ओवर के बाद आई बारिश के कारण कुछ देर रुका रहा. इस समय भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन था.बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर रेयान हेडले ने फेंका जिसमें तीन रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन था. इवांस की ओर से फेंके गए. पारी के 9वें ओवर में पृथ्वी शॉ ने रेयान हेडले को दो चौके जड़ते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 10 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 55 रन था. 11वें ओवर में आक्रमण पर लाए गए जैक एडवर्ड्स का स्वागत मनजोत कालरा ने तीन चौके लगाकर किया. इस ओवर में 15 रन बने. विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम टीम के लिए पहली सफलता लेकर आए. उन्होंने पृथ्वी शॉ (29रन, 41 गेंद, चार चौके) को बोल्ड कर दिया.13वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर लॉयड पोप आक्रमण पर आए. इस ओवर में शुभमन ने चौका और मनजोत ने छक्का जमाया.आक्रामक अंदाज में खेल रहे मनजोत का अर्धशतक 47 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा हुआ.ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सफलता भारतीय मूल के परम उप्पल ने शुभमन गिल (31रन, 30 गेंद, चार चौके) को आउट करके दिलाई. शुभमन की जगह विकेटकीपर हार्विक देसाई बैटिंग के लिए आए.25 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 144 रन था.
भारत ने 39 वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया
पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के बजाय आज के मैच में भारत की बल्लेबाजी बाएं हाथ के आेपनर मनजोत के इर्दगिर्द ही केंद्रित रही जिन्होंने विकेट के हर तरफ शॉट लगाए.भारतीय टीम के 150 रन 27वें ओवर में पूरे हुए. मनजोत तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे. वैसे, शतक से पहले मनजोत को 94 रन के स्कोर पर उस समय जीवनदान मिला जब परम उप्पल उनका कैच नहीं पकड़ पाए. मनजोत का शतक 39वें ओवर में पूरा हुआ. इसी ओवर में हार्विक देसाई ने चौका लगाते हुए भारत को जीत तक पहुंचा दिया.
विकेट पतन: 71-1 (पृथ्वी, 11.4),131-2 (शुभमन, 21.2)
ऑस्ट्रेलियाई पारी: पहले 25 ओवर में गिरे तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. पारी का पहला ओवर शिवम मावी ने फेंका जिसमें वाइड के रूप में एक रन बना. पारी के दूसरे ओवर में ब्रायंट ने ईशान पोरेल को चौका लगाया. पारी के पांचवें ओवर में जैक एडवर्ड्स ने शिवम मावी को तीन चौके जमाए. इस ओवर में 12 रन बने. पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान पोरेल ने मैक्स ब्रायंट (14) को अभिषेक शर्मा से कैच कराकर पेवेलियन लौटा दिया. पारी के सातवें ओवर में मावी को एडवर्ड्स ने दो चौके जमाए. यह ओवर भी महंगा रहा और इसमें 11 रन बने. ऑस्ट्रेलिया की रन गति तेजी से बढ़ रही थी. ऐसे में पारी के 10वें ओवर में ईशान पोरेल एक बार फिर भारतीय टीम के लिए राहत बनकर आए. उन्होंने तेज बैटिंग कर रहे जैक एडवर्ड्स (28, 29 गेंद, पांच चौके) को कमलेश नागरकोटी से कैच करा दिया.11वें ओवर में स्पिनर शिवा सिंह गेंदबाजी के लिए लाए गए. इनके ओवर की चौथी गेंद पर मर्लो का कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई से छूटा. पारी के 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा (13) को तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने पेवेलियन लौटा दिया. कमलेश ने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर यह विकेट लिया. कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 59 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद मर्लो और उप्पल ने मिलकर स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचा दिया.ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 22वें ओवर में पूरे हुए. जल्द ही मर्लो और उप्पल ने 50 रन की साझेदारी पूरी की.25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 117 रन था.
47.2 ओवर में 216 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी
मर्लो और उप्पल की साझेदारी भारत के लिए चिंता का विषय बनती जा रही थी. इस समय टीम का रन औसत साढ़े चार से पांच रन प्रति ओवर के आसपास था. पारी के 29वें ओवर में स्पिनर अनुकूल राय ने परम उप्पल (34 रन, 58 गेंद, तीन चौके) को अपनी ही गेंद पर कैच कर टीम को चौथी कामयाबी दिलाई. परम और मर्लो ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. मर्लो का अर्धशतक 60 गेंद पर पांच चौकों की मदद से पूरा हुआ.उप्पल के आउट होने के बाद मर्लो ने मैक्स्वीनी के साथ स्कोर को बढ़ाना जारी रखा. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए पारी के 39वें ओवर में तेज गेंदबाज शिवम मावी को आक्रमण पर लाया.ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मैक्स्वीनी (23रन, 29 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा जिन्हें स्पिनर शिवा सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच किया.शिवा ने अपने अगले ही ओवर में विल सदरलैंड (5) को आउट करके भारत के एक और सफलता दिलाई. कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई ने लपका. 200 रन तक पहुंचने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर चुके थे.कंगारू टीम के अगले तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. मर्लो 76 रन बनाकर अनुकूल रॉय की गेंद पर शिवा सिंह द्वारा लपके गए. जैक इवांस को एक रन पर कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड कर दिया. बाक्सटर होल्ट 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. आखिरी विकेट रेयान हेडले (1) के रूप में गिरा जिनहें शिवम मावी ने विकेटकीपर हार्विक देसाई से कैच कराया. भारत के लिए ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए. शिवम मावी के खाते में एक विकेट आया जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
विकेट पतन: 32-1 (ब्रायंट, 5.1), 52-2 (एडवर्ड्स, 9.6), 59-3 (सांघा, 11.4),134-4 (उप्पल, 28.5),,183-5 (मैक्स्वीनी, 39.2), 191-6 (सदरलैंड, 41.3), 212-7 (मर्लो, 45.3), 214-8 (इवांस, 46.1), 216-9 (होल्ट, 46.3), 216-10 (हेडले, 47.2)
यह भी पढ़ें : Under19 WorldCup: तेज गेंदबाजों के फॉर्म से खुश हैं भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ
VIDEO : पृथ्वी शॉ ने स्कूली क्रिकेट में बनाए थे 546 रन
दोनों टीमें इस प्रकार थीं...
भारतः पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह और ईशान पोरेल.
ऑस्ट्रेलिया: जेसन सांघा (कप्तान), जैक एडवर्ड्स, मैक्स ब्रायंट, जोनाथल मर्लो, पी. उप्पल, नाथन मैक्स्वीनी, विल सदरलैंड, बाक्सटर जे हाल्ट, जैक इवांस, रियान हेडले और लायड पोप.
स्कोरबोर्ड यहां देखें
भारतीय पारी: मनजोत के आगे सहमे रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत रेयान हेडले ने की जिसमें चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पहली बाउंड्री लगाई. गेंदबाज थे रेयान हेडले. चौथे ओवर में मनजोत ने भी हाथ खोलते हुए जैक इवांस को छक्का जमा लिया. इस ओवर में 11 रन बने. चार ओवर के बाद आई बारिश के कारण कुछ देर रुका रहा. इस समय भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन था.बारिश रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर रेयान हेडले ने फेंका जिसमें तीन रन बने. पांच ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन था. इवांस की ओर से फेंके गए. पारी के 9वें ओवर में पृथ्वी शॉ ने रेयान हेडले को दो चौके जड़ते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. 10 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 55 रन था. 11वें ओवर में आक्रमण पर लाए गए जैक एडवर्ड्स का स्वागत मनजोत कालरा ने तीन चौके लगाकर किया. इस ओवर में 15 रन बने. विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया टीम टीम के लिए पहली सफलता लेकर आए. उन्होंने पृथ्वी शॉ (29रन, 41 गेंद, चार चौके) को बोल्ड कर दिया.13वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर लॉयड पोप आक्रमण पर आए. इस ओवर में शुभमन ने चौका और मनजोत ने छक्का जमाया.आक्रामक अंदाज में खेल रहे मनजोत का अर्धशतक 47 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा हुआ.ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सफलता भारतीय मूल के परम उप्पल ने शुभमन गिल (31रन, 30 गेंद, चार चौके) को आउट करके दिलाई. शुभमन की जगह विकेटकीपर हार्विक देसाई बैटिंग के लिए आए.25 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 144 रन था.
भारत ने 39 वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया
पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों के बजाय आज के मैच में भारत की बल्लेबाजी बाएं हाथ के आेपनर मनजोत के इर्दगिर्द ही केंद्रित रही जिन्होंने विकेट के हर तरफ शॉट लगाए.भारतीय टीम के 150 रन 27वें ओवर में पूरे हुए. मनजोत तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे. वैसे, शतक से पहले मनजोत को 94 रन के स्कोर पर उस समय जीवनदान मिला जब परम उप्पल उनका कैच नहीं पकड़ पाए. मनजोत का शतक 39वें ओवर में पूरा हुआ. इसी ओवर में हार्विक देसाई ने चौका लगाते हुए भारत को जीत तक पहुंचा दिया.
विकेट पतन: 71-1 (पृथ्वी, 11.4),131-2 (शुभमन, 21.2)
ऑस्ट्रेलियाई पारी: पहले 25 ओवर में गिरे तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया. पारी का पहला ओवर शिवम मावी ने फेंका जिसमें वाइड के रूप में एक रन बना. पारी के दूसरे ओवर में ब्रायंट ने ईशान पोरेल को चौका लगाया. पारी के पांचवें ओवर में जैक एडवर्ड्स ने शिवम मावी को तीन चौके जमाए. इस ओवर में 12 रन बने. पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद पर ईशान पोरेल ने मैक्स ब्रायंट (14) को अभिषेक शर्मा से कैच कराकर पेवेलियन लौटा दिया. पारी के सातवें ओवर में मावी को एडवर्ड्स ने दो चौके जमाए. यह ओवर भी महंगा रहा और इसमें 11 रन बने. ऑस्ट्रेलिया की रन गति तेजी से बढ़ रही थी. ऐसे में पारी के 10वें ओवर में ईशान पोरेल एक बार फिर भारतीय टीम के लिए राहत बनकर आए. उन्होंने तेज बैटिंग कर रहे जैक एडवर्ड्स (28, 29 गेंद, पांच चौके) को कमलेश नागरकोटी से कैच करा दिया.11वें ओवर में स्पिनर शिवा सिंह गेंदबाजी के लिए लाए गए. इनके ओवर की चौथी गेंद पर मर्लो का कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई से छूटा. पारी के 12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जेसन सांघा (13) को तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी ने पेवेलियन लौटा दिया. कमलेश ने अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर यह विकेट लिया. कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 59 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद मर्लो और उप्पल ने मिलकर स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचा दिया.ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 22वें ओवर में पूरे हुए. जल्द ही मर्लो और उप्पल ने 50 रन की साझेदारी पूरी की.25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट खोकर 117 रन था.
47.2 ओवर में 216 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी
मर्लो और उप्पल की साझेदारी भारत के लिए चिंता का विषय बनती जा रही थी. इस समय टीम का रन औसत साढ़े चार से पांच रन प्रति ओवर के आसपास था. पारी के 29वें ओवर में स्पिनर अनुकूल राय ने परम उप्पल (34 रन, 58 गेंद, तीन चौके) को अपनी ही गेंद पर कैच कर टीम को चौथी कामयाबी दिलाई. परम और मर्लो ने चौथे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. मर्लो का अर्धशतक 60 गेंद पर पांच चौकों की मदद से पूरा हुआ.उप्पल के आउट होने के बाद मर्लो ने मैक्स्वीनी के साथ स्कोर को बढ़ाना जारी रखा. इस साझेदारी को तोड़ने के लिए पारी के 39वें ओवर में तेज गेंदबाज शिवम मावी को आक्रमण पर लाया.ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मैक्स्वीनी (23रन, 29 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा जिन्हें स्पिनर शिवा सिंह ने अपनी ही गेंद पर कैच किया.शिवा ने अपने अगले ही ओवर में विल सदरलैंड (5) को आउट करके भारत के एक और सफलता दिलाई. कैच विकेटकीपर हार्विक देसाई ने लपका. 200 रन तक पहुंचने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर चुके थे.कंगारू टीम के अगले तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. मर्लो 76 रन बनाकर अनुकूल रॉय की गेंद पर शिवा सिंह द्वारा लपके गए. जैक इवांस को एक रन पर कमलेश नागरकोटी ने बोल्ड कर दिया. बाक्सटर होल्ट 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. आखिरी विकेट रेयान हेडले (1) के रूप में गिरा जिनहें शिवम मावी ने विकेटकीपर हार्विक देसाई से कैच कराया. भारत के लिए ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए. शिवम मावी के खाते में एक विकेट आया जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
विकेट पतन: 32-1 (ब्रायंट, 5.1), 52-2 (एडवर्ड्स, 9.6), 59-3 (सांघा, 11.4),134-4 (उप्पल, 28.5),,183-5 (मैक्स्वीनी, 39.2), 191-6 (सदरलैंड, 41.3), 212-7 (मर्लो, 45.3), 214-8 (इवांस, 46.1), 216-9 (होल्ट, 46.3), 216-10 (हेडले, 47.2)
यह भी पढ़ें : Under19 WorldCup: तेज गेंदबाजों के फॉर्म से खुश हैं भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ
As the two U19 Captains pose with the glistening silverware, who do you think will emerge victorious in this last and final stage of the tournament tomorrow? #U19WC pic.twitter.com/A9APX2zCs5
— BCCI (@BCCI) February 2, 2018
VIDEO : पृथ्वी शॉ ने स्कूली क्रिकेट में बनाए थे 546 रन
दोनों टीमें इस प्रकार थीं...
भारतः पृथ्वी शॉ (कप्तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह और ईशान पोरेल.
ऑस्ट्रेलिया: जेसन सांघा (कप्तान), जैक एडवर्ड्स, मैक्स ब्रायंट, जोनाथल मर्लो, पी. उप्पल, नाथन मैक्स्वीनी, विल सदरलैंड, बाक्सटर जे हाल्ट, जैक इवांस, रियान हेडले और लायड पोप.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं