
स्टीव स्मिथ को भारत दौरे में विराट कोहली की टीम से मिलने वाली चुनौती का अनुमान है (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंडिया ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम को 4-0 से हराया था
एक बार फिर दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज है
ऑस्ट्रेलिया टीम भारत में 2004 से कोई टेस्ट नहीं जीती है
स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान पर जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘वह (भारत के खिलाफ) बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल सीरीज होगी. हम इसको लेकर किसी तरह के मुगालते में नहीं हैं. वह बहुत कड़ी सीरीज होगी और यदि हमें उन्हें चुनौती देनी है तो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. भारतीय दौरा हमारे लिए असली चुनौती होगा और उससे खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि यदि उनकी टीम को भारत को कड़ी चुनौती देनी है तो उन्हें जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी हैं और इससे मदद मिलेगी, लेकिन उन्हें भारतीय परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव नहीं है और यह भी एक चुनौती है. वहां की परिस्थितियों पूरी तरह से भिन्न हैं. वहां के विकेट पर खेलना ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर खेलने से पूरी तरह भिन्न है. हमारे खिलाड़ियों को वहां सफल होने के लिए परिस्थितियों से जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा.’
स्मिथ भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में अभी दूसरे स्थान पर है और भारत को 3-0 से हराने के बाद ही वह चोटी पर पहुंच पाएगा. स्मिथ ने कहा कि वर्तमान टीम के अधिकतर सदस्य भारत दौरे पर जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि उनके खिलाफ उनकी धरती पर खेलना कितना मुश्किल है. उनकी टीम बहुत अच्छी है. ’ उन्होंने कहा, ‘हम टीम में निश्चित तौर पर कुछ और खिलाड़ी जोड़ेंगे. वहां बेजोड़ क्रिकेट खेलना होगा.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद चार से आठ मार्च तक बेंगलुरू में दूसरा टेस्ट, 16 से 20 मार्च तक रांची में तीसरा टेस्ट और 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, टीम इंडिया, India Vs Australia, Steven Smith, Virat Kohli, Team India, India Vs Australia Test Series