विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है भारत का यह स्टार क्रिकेटर

भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले टी20 मैच के दौरान सिर में लगी चोट (कनकशन) और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. अपने करियर का 50वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे

Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है भारत का यह स्टार क्रिकेटर
Aus Vs Ind: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है भारत का यह स्टार क्रिकेटर

भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले टी20 मैच के दौरान सिर में लगी चोट (कनकशन) और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. अपने करियर का 50वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे यानी एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहा दिन रात का पहला टेस्ट वह नहीं खेल पायेंगे. हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होने पर वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ आईसीसी कनकशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को सात से दस दिन आराम दिया जाता है जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ यह असंभव है कि अभ्यास मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे.

केन विलियमसन बने कोहली के लिए खतरा, टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे इस नंबर पर, देखें पूरी लिस्ट

समझा जाता है कि कनकशन से ज्यादा हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है. भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अभ्यास मैच की कमेंट्री के दौरान एक कमेंटेटर ने खुलासा किया कि जडेजा कनकशन के कारण तीन सप्ताह बाहर रहेंगे. बोर्ड के सूत्र ने हालांकि बताया कि वह कनकशन से उबर रहे हैं लेकिन हैमिस्ट्रंग से ठीक होने में समय लग सकता है. जडेजा के नहीं खेलने पर आर अश्विन भारतीय टीम में अकेले स्पिनर होंगे जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया.

क्रिकेट इतिहास का वह विवादास्पद अंपायर, जिसने इंग्लैंड कप्तान माइक गैटिंग के साथ बीच मैदान पर की लड़ाई

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. एडिलेड टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है. बता दें कि भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच के बाद वापस भारत लौट जाएंगे. कोहली अगले महीने पिता बनने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने इस मौके पर परिवार के साथ रहने का फैसला किया है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: