
9.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|
9.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
9.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
9.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर शॉट खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
9.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
8.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन हासिल किया| 9 ओवर के बाद 65/3 ऑस्ट्रेलिया|
8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
8.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
8.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्कूप शॉट खेलकर एकरं निकाला|
8.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| स्काई ने अपने दाँए ओर डाईव लगाया| बॉल उनके हाथों में लगकर मिड ऑफ की ओर गई| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन ले लिया|
7.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
7.4 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
7.3 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर हासिल हो पायेगा| इस बार टिम ने पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और लेग साइड से एक रन बटोरा|
7.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! डिफेंड करने गए डेविड लेकिन सीधी गेंद से चकमा खा गए| टर्न के लिए खेलने गए लेकिन हुई नहीं|
7.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार रूम बनाकर गेंद को सामने की तरफ स्लॉग किया| डीप से एक ही रन हासिल हुआ|
टिम डेविड अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आयेंगे...
6.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीसरा झटका यहाँ पर मेहमान टीम को लगता हुआ!! रवि बिश्नोई के हाथ लगी दूसरी विकेट!! आरोन हार्डी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गुगली गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा वहां खड़े फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा| एक बार फिर से बिश्नोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नज़र आ रहे हैं| 55/3 ऑस्ट्रेलिया|
6.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्वीप शॉट लगाना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा शरीर को जा लगी| रन नहीं आ सका|
6.4 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं आ सका|
6.3 ओवर (4 रन) चौका!! आरोन हार्डी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
6.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
6.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
5.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| इसी बीच गेंदबाज़ ने की अपील, अम्पायर ने मना कर दिया| फील्डिंग टीम के कप्तान ने सभी खिलाड़ियों से बात करने के बाद रिव्यु लेना सही नहीं समझा|
5.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की छोटी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद और टर्न होकर सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|
5.3 ओवर (1 रन) शॉर्ट कवर्स पर फम्बल हुआ और सिंगल हासिल हो गया| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
5.1 ओवर (0 रन) कैच की अपील, अम्पायर सहमत नहीं दिखे!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| इसी बीच कीपर और गेंदबाज़ ने किया कैच की अपील, अम्पायर ने नकारा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|