
आरोन हार्डी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक बार फिर से रवि बिश्नोई ने आते ही अपने पहले ओवर में बड़ी विकेट हासिल की है| ट्रैविस हेड नामक बड़ी मछली का शिकार कर लिया है यहाँ पर| 28 रन बनाकर हेड लौटे पवेलियन| गुगली गेंद को पढ़ तो लिया था लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं ले पाए| ऑफ़ साइड पर खेलने गए| मिडिल स्टम्प से टर्न हुई और बल्लेबाज़ को बीट करते हुए ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई| 47/2 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 114 रन दूर|
4.4 ओवर (6 रन) छक्का! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड विकेट की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
4.3 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
गेंदबाज़ी में बदलाव, रवि बिश्नोई के हाथों में थमाई गई बॉल...
3.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया| इसी के साथ एक महंगे ओवर की भी हुई समाप्ति|
3.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओहोहो, ये गेंद तो मैदान के बाहर चली गई| दूसरी बॉल मंगवानी होगी यहाँ पर| बल्लेबाज़ को भी पता नहीं चला कि गेंद कहाँ गई| वो तो आगे पीछे उसे ढून्ढ रहे थे| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पुल करने गए| उछाल के कारण चकमा ज़रूर खाए लेकिन जोर से बल्ला घुमाया था इस वजह से टॉप एज लेकर स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ से मैदान के बाहर चली गई गेंद| 98 मीटर लम्बा छक्का जो कार पार्किंग में जाकर गिरा|
3.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल, इस बार गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
3.2 ओवर (1 रन) एक बढ़िया कर शॉट| डीप पॉइंट पर रिंकू तैनात| गेंद सीधा उनकी तरफ तेज़ी के साथ गई| फम्बल हुआ उनसे लेकिन दूसरे रन का मौका नहीं बन पाया|
3.1 ओवर (0 रन) एक और इन स्विन्गिंग यॉर्कर वेड के लिए| सीधे बल्ले से उसे सामने की तरफ खेला जिसे फील्डर ने फील्ड कर लिया| कोई रन नहीं हुआ|
2.6 ओवर (6 रन) छक्का!! इसी के साथ बेन मैकडरमोट ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
2.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा| रन नहीं मिल पाया|
2.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं आ सका|
बेन मैकडरमोट बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! बोल्ड!! प्ले डाउन हो गए जोश फ़िलिप| मुकेश कुमार ने दिलाई अपनी टीम को पहली सफलता| महज़ 4 रन ही बना पाए जोश| इस बार ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद पर जोर से कट शॉट लगाने गए फिलिप| गेंद की लाइन और गति से चकमा खाए और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधा विकटों से जा टकराई बॉल और बूम| भारत अब यहाँ से मुकाबले में पकड़ बनाने को देखेगा| 22/1 ऑस्ट्रेलिया|
2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! इस बार बल्लेबाज़ द्वारा बैक फुट से पंच किया गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ जोश ने अपना खाता खोला है| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| मुकेश ने हाथ लगाकर उसे रोकना चाहा लेकिन शॉट तेज़ था इस वजह से चौके के लिए निकल गई|
गेंदबाजी परिवर्तन!! मुकेश कुमार को अर्शदीप सिंह की जगह लाया गया है...
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक बढ़िया और शानदार ओवर की हुई समाप्ति| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कट शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| कोई रन नहीं हुआ| 18/0 ऑस्ट्रेलिया|
1.5 ओवर (0 रन) इस बार भी जड़ में डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन सफल नहीं हो पाए|
1.4 ओवर (0 रन) ओह वाओ!! क्या कमाल की इन स्विन्गिंग यॉर्कर थी| अपनी स्विंग से बल्लेबाज़ हेड को चकमा देते हुए ज़मीन पर गिरा दिया| कीपर के दायें ओर स्विंग होकर गई गेंद जिसे जितेश ने फुल स्ट्रेच डाईव करते हुए रोक दिया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! इस बार लेंथ गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से शॉट मारने गए| ठीक तरह से बल्ले पर नहीं ले पाए| मिस टाइम हुआ| एक बड़ा गैप था उस तरफ इस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|
1.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया| शुरू की तीन बाउंड्री के बाद रन रुक गया है|
1.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर की छोटी गेंद को रूम बनाकर खेलने गए लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं हो पाया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर आवेश खान आये हैं...
0.6 ओवर (0 रन) तीन बाउंड्री खाने के बाद अर्शदीप की तगड़ी वापसी!! इस बार लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 14/0 ऑस्ट्रेलिया|
0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे मिड ऑन की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
0.4 ओवर (0 रन) पहली डॉट बॉल!! अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर की तरफ आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! एक बार फिर से वेड ने अपनी टीम के लिए आक्रामक शुरुआत की है| इस बार फाइन लेग फील्डर से ज्यादा दूर नहीं थी गेंद लेकिन बाउंड्री मिल ही गई| क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| गेंदबाज़ अब पूरी तरह से दबाव में होगा|
0.2 ओवर (4 रन) एक और चौका! ये तो गेंदबाज़ की बेईज्ज़ती जैसी बात हो गई| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधा उसी दिशा में मार दिया जहाँ से वो आई थी| हवा में ज़रूर थी लेकिन शॉट काफी तेज़ था जिसे कोई रोक ही नहीं पाया|
0.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हेड ने अपना और टीम का इस रन चेज में खाता खोल लिया है| छोटी लेंथ की गेंद वो भी ऑफ़ स्टम्प के बाहर| कट किया उसे कवर्स की तरफ और गेंद फील्डरों को भेदते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई चार रन के लिए|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|