
9.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
9.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
9.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! टिम डेविड के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए डेविड| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
9.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
9.1 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन लिया|
8.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का सोचा| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए बल्लेबाज़| इसी बीच बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
8.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया|
8.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
8.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
8.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
7.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
7.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
7.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कट शॉट लगाकर एक रन लिया|
7.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
7.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
7.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को टिम डेविड ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
6.4 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई स्टम्प्स को मिस कर गई और गैप से एक रन मिला|
6.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं आ सका|
टिम डेविड नये बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आये हैं...
6.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!! एक बार फिर से अक्षर पटेल ने अपने ओवर में एक बल्लेबाज़ का विकेट हासिल किया है| इस बार आरोन हार्डी महज़ 8 रन बनाकर आउट हुए| विकेट लाइन पर धीमी गति से छोड़ी गई गेंद| बल्लेबाज़ उसपर क्रॉस बल्ले से स्वीप शॉट लगाने चले गए| गेंद की गति से चकमा खाए और बल्ले को मिस करने के बाद सीधा मिडिल स्टम्प्स से जा टकराई गेंद और बूम| काफी तेज़ी से साथ भारत मुकाबले में वापसी कर चुका है| 52/3 ऑस्ट्रेलिया|
6.1 ओवर (0 रन) विकटों के बीच डाली गई गेंद| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| कोई रन नहीं हुआ|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 52/2 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 123 रन दूर| आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर कंगारू टीम के बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी दौरान दो बहुमूल्य विकेट भी गंवाया है| हेड काफी देर क्रीज़ पर टिके रहे और बड़े शॉट्स लगा रहे थे लेकिन अक्षर ने आकर उनका विकेट लिया और टीम को मुकाबले में ऊपर ला दिया|
5.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से टर्न होकर अंदर की ओर आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिए रिव्यु| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि बॉल लेग स्टंप्स को हलकी सी लगती हुई जा रही थी| जिसके कारण अम्पायर्स कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट दिया|
5.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
5.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
5.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! आरोन हार्डी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! आगे डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|
5.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर करना सही समझा|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर सीधा बल्ले से खेला जहाँ से एक रन मिल गया| 10 ओवर के बाद 76/3 ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए 60 गेंदों पर 99 रनों की दरकार|