विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!

19.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

19.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन हासिल कर लिया| 3 गेंद पर अब 29 रन चाहिए|

19.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

19.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| रन का मौका नहीं मिल सका|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! अब अंतिम ओवर में स्ट्राइक मैथ्यू वेड अपने पास रखेंगें!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन लिया| 6 बॉल पर 31 रन चाहिए|

18.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

18.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

18.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर उसके करीब नहीं पहुँच पाए और गेंद नो मेंस लैंड में जा गिरी!! आगे डाली गई गेंद को वेड ने मिड ऑफ की ओर हवा में खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, एक रन मिल गया|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पॉवर के साथ शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| 11 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेला| फील्डर के पास एक टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं मिल पाया| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंद पर 40 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) एक और अच्छी गेंद जिसपर महज़ सिंगल ही आ सका| वेड के लिए जड़ में इस गेंद को रखा| लेग साइड पर उसे खेला जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! हाई फुल टॉस गेंद को पुश किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ और सिंगल हासिल किया|

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! सातवां झटका यहाँ पर मेहमान टीम को लगता हुआ!! आवेश खान के हाथ लगी पहली विकेट!! बेन ड्वारशुइस 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर शॉट लगाना चाहा| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी के साथ बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप को जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| 133/7 ऑस्ट्रेलिया|

17.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

17.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की शुरुआत| वेड पर ही यहाँ से काफी कुछ निर्भर करने वाला है| छोटी गेंद पर एक कड़क पुल शॉट खेला और गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए सी गेंद पर रन हासिल किया| 18 गेंदों पर 47 रनों की दरकार है|

16.5 ओवर (1 रन) फ्रेंच कट और सिंगल हासिल हो जाएगा| छोटी गेंद पर पुल लगाने गए लेकिन गति से चकमा खाए| विकेट को मिस करते हुए फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन मिला|

नये बल्लेबाज़ बेन ड्वारशुइस अब क्रीज़ पर आये हैं...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर मेहमान टीम गंवाती हुई!! मैथ्यू शॉर्ट 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! दीपक चाहर के हाथ लगी दूसरी विकेट| शॉर्टपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| हवा में गई बॉल सीधा वहां मौजूद फील्डर यशस्वी जयसवाल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 126/6 ऑस्ट्रेलिया|

16.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

16.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

16.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! हवा में थी गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी बॉल!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का टॉप एज लेती हुई फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई| फील्डर कीपर सभी गेंद के पीछे भागे लेकिन गेंद उनकी पकड़ से दूर जा गिरी| इसी बीच बल्लेबाजों ने 2 रन भागकर पूरा किया|

15.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई लो फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर 2 रन लिया| ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 53 रनों की दरकार है|

15.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

15.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल हासिल किया|

15.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! फ्री हिट बॉल का फ़ायदा नहीं उठा सके मैथ्यू वेड यहाँ पर!! पैड्स लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| बॉल की गति और लाइन से बीट हो गए वेड| इसी बीच गेंद सीधा पैड्स को जा लगी| रन नहीं आ सका|

15.3 ओवर (7 रन) छक्का!!! इसी बीच नो बॉल भी हो गई!! अब अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| मैथ्यू वेड के बल्ले से आता हुआ पहला बड़ा शॉट!! बेहतरीन शॉट बल्लेबाज़ के द्वारा खेला गया यहाँ पर| इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं तैनात कर सकते| फुल लेंथ पर रखी हुई गेंद को स्कूप लगाया| गेंद बल्ले पर सही तरह से आई और कीपर के ऊपर से फाइन लेग बाउंड्री के पार गई सीधे स्टैंड में गई|

15.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.1 ओवर (1 रन) एक रन!! ऊपर डाली गई गेंद को वेड ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com