विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

4.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

आरोन हार्डी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मुकेश कुमार बोल्ड अक्षर पटेल| बड़ी मछली जा में फंस गई| ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अक्षर के हाथ लगी बड़ी विकेट| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को हेड ने लेग साइड पर आड़े बल्ले से शॉट लगाना चाहा| पड़ने के बाद गेंद थोड़ा सा उछलकर बल्ले पर आई और टॉप एज लग गया| पॉइंट की तरफ हवा में खिल गई गेंद जिसे फील्डर ने आसानी से लपक लिया| 44/2 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 131 रन दूर|

4.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

4.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

4.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

3.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गये बल्लेबाज़ मैकडरमोट| लेग स्टम्प को किस कर रही थी गेंद इस वजह से फील्ड अम्पायर के फैसले को मान्यता दे दी गई| टर्न होकर अंदर आती गेंद को डिफेंड करने गए थे लेकिन बीट हुए और फ्रंट पैड्स पर खा बैठे थे| पैड्स पर लगने के बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई| रिव्यु लिया गया जहाँ ये देखा गया कि लेग स्टम्प को छूकर जा रही थी गेंद इस वजह से सुरक्षित रहे बल्लेबाज़|

3.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

3.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

3.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

बेन मैकडरमोट बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!! रवि बिश्नोई ने आते ही एक बार फिर से अपने पहले ओवर में भारत को ब्रेक थ्रू दिलाई| 8 रनों की जोश फ़िलिप की छोटी सी पारी का हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई फुल गेंद| स्वीप शॉट इसपर लगाने गए| बॉल डिप हुई और बल्ले को बीट करते हुए सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प से टकरा गई और बूम| बिश्नोई ने अपने अनोखे अंदाज़ में विकेट का जश्न मनाया| 40/1 ऑस्ट्रेलिया|

2.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री के साथ 22 रनों के एक महंगे ओवर की हुई समाप्ति| इस बार विकटों के बीच की फुल गेंद को लेग साइड पर हीव किया| गैप था इस वजह से चौका मिल गया| 40/0 भारत|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| इफ बार इंगल बदलकर ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गेंद| ट्रैविस हेड ने इस फुल गेंद को कवर्स की तरफ स्लाइस कर दिया और एक टप्पा बाद सीमा रेखा के पार चली गई गेंद|

2.4 ओवर (6 रन) छक्का! बड़ा ओवर यहाँ पर ऑस्ट्रेलिया के लिए आता हुआ| टिपिकल पिक अप शॉट था ये स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| काफी जल्दी इस तरह की लेंथ को पिक कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन नहीं हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| इस बार फुल गेंद को हीव कर दिया| लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद और गैप से चार रनों के लिए निकल गई| ट्रैविस हेड का काउंटर अटैक जारी है|

2.1 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस गेंद!! शॉर्ट मिड विकेट फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया बाउंड्री की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

1.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| लेग बाई का रन आ गया| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो सकता था| पड़कर अंदर आई बॉल, फ्लिक मारने गए, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से लेग बाई का एक रन मिल गया|

1.3 ओवर (1 रन) एक और वाइड! इस बार लेग स्टम्प के काफी बाहर| अच्छा टेक विकेट कीपर द्वारा| अपने दाएं ओर फुल स्ट्रेच करते हुए बॉल को अपने दस्तानों में लिया| एक रन मिल गया अतिरिक्त के रूप में यहाँ पर|

1.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| अम्पायर द्वारा वाइड का इशारा किया गया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! इनसाइड आउट ओवर कवर!! चिप कर दिया गेंद को कवर्स बाउंड्री की तरफ| टाइमिंग इतनी शानदार थी कि गेंद बड़े आराम से सीमा रेखा के पार चली गई चार रनों के लिए|

1.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से रूम बनाकर इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| बाक़ी का काम कीपर ने किया|

मुकेश कुमार दूसरे एंड से गेंद लेकर आये हैं...

0.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| टाइमिंग शानदार थी जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| 7/0 ऑस्ट्रेलिया|

0.5 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इन साइड एज को मिस करते हुए कीपर के दस्तानों में निकल गई गेंद| शार्प इनस्विंगर यहाँ पर देखने को मिली है| कोई रन नहीं हुआ|

0.3 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|

0.2 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए बाहर की तरफ निकल रही थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| रन का मौका यहाँ भी नहीं बन पाया|

0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! दो रनों के साथ ट्रैविस हेड ने अपना और टीम का खाता खोला| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आवेश ने पैर से इस गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोका| हलकी सी स्विंग भी यहाँ पर देखने को मिली है| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा था जहाँ से दो रन हासिल हुआ|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com