
34.5 ओवर (4 रन) चौका!
34.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
34.3 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद थे लेकिन गेंद उनके पास एक टप्पा खाकर गई| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन ले लिया|
34.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
34.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद पर राहुल ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर 2 रन लिया|
33.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को अय्यर ने कवर की ओर पुश किया और रन लेने क्रीज़ से थोड़ा आगे आए| इसी बीच राहुल ने उन्हें रन लेने से मना कर दिया|
33.5 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|
33.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की तरफ पुल शॉट लगाकर 2 रन लेने में कामयाब हुए|
33.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
33.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को राहुल ने जगह बनाकर कवर की तरफ शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
33.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और एक रन मिल गया|
33.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
32.6 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेलकर एक रन पूरा किया|
32.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
32.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
32.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
32.2 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|
32.1 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
ड्रिंक्स ब्रेक!! 32 ओवर की समाप्ति के बाद 203/3 भारत, 18 ओवर में 150 रनों की दरकार है| फिलहाल क्रीज़ पर अय्यर और राहुल की जोड़ी टिकी हुई है और इसके बाद स्काई का आना अभी बाक़ी है| ऐसे में ये विशाल रन चेज़ अभी रोमांचक मोड़ ले रही है| अब देखते हैं आगे क्या होता है|
31.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की तरफ खेला| रन नहीं मिल पाया|
31.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से धीमी गति की गेंद डाली गई जिसको अय्यर ने मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं हो सका|
31.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
31.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन निकाला|
31.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
31.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ भारत का 200 रन पूरा हुआ!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
30.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
30.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
30.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
30.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! श्रेयस अय्यर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर अय्यर ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|
30.2 ओवर (2 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन निकाला|
30.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
34.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|