विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का! एक और शानदार टाइमिंग वाला शॉट रोहित के बल्ले से निकलता हुआ कवर्स बाउंड्री के पार गया| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

4.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने कट शॉट के लिए अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.4 ओवर (0 रन) एक और गति परिवर्तन देखने को मिला है यहाँ पर| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.3 ओवर (2 रन) ओह!! गति परिवर्तन से चकमा खा गए रोहित लेकिन फिर भी दो रन मिल गया| कवर्स के ऊपर से मारने चाहते थे लेकिन गति कम होने की वजह से इन साइड एज लेकर लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|

4.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! रोहित द्वारा इस गेंद पर सॉलिड डिफेन्स देखने को मिला है| गेंद की लाइन के पूरी तरह पीछे आकर खेल रहे हैं हिट मैन|

4.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! शानदार फ्लिक शॉट रोहित के बल्ले से निकलता हुआ!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई फुल गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

3.5 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

3.4 ओवर (1 रन) पुल शॉट!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट स्क्वायर लेग फील्डर से दूर जाकर गिरी| गति से यहाँ पर लेट हुए थे बल्लेबाज़ सुंदर जिस वजह से गेंद को ठीक तरह से टाइम नहीं कर पाए| अंत में एक रन मिल गया|

3.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|

3.2 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद सुंदर द्वारा खेली गई| जोश हेजलवुड के खिलाफ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते सुंदर|

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बनेगा|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 18/0 भारत|

2.5 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल!! रोहित ने उसे लेग साइड पर फ्लिक तो किया लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| रन नहीं मिलेगा|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ रोहित ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

2.3 ओवर (6 रन) छक्का! रोहित शर्मा स्पेशल!! मैसिव सिक्स!!! इस शॉट में रोहित की टाइमिंग की सराहना करनी होगी| 81 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद| कोण बनाकर बाहर निकालना चाहते थे गेंद जिसे शफल करते हुए रोहित ने बीच बल्ले पर लिया और कवर्स बाउंड्री के पार भेज दिया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! रोहित के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

1.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

1.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!! एक इंच से बच गए सुंदर यहाँ पर वरना उनका काम तमाम हो जाता| शॉर्ट द्वारा अंडर आर्म थ्रो करते हुए डायरेक्ट हिट लगाई गई थी जिसके बाद रन आउट की अपील हुई और थर्ड अम्पायर उसे चेक कर रहे थे| काफी देर देखने के बाद बल्लेबाज़ के पक्ष में गया फैसला| सही समय पर बल्ला क्रीज़ के अंदर लाने में कामयाब हुए सुंदर| गुड लेंथ की गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की तरफ टैप करते हुए रन भाग खड़े हुए थे| फील्डर ने उसे लपका और थ्रो लगाने कूद गए थे|

1.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! सुंदर अपना समय ले रहे हैं यहाँ पर| अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (0 रन) एक और बार सटीक टप्पे पर डाली गई गेंद| वॉशिंगटन सुंदर ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया और सम्मान दिया|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| हेजलवुड को हम सब जानते हैं, वो कहाँ अपना टप्पा छोड़ने वाले|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जोश हेज़लवुड आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ ड्राइव!! फुल लेंथ लाइन पर डाली गई स्विंग गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर को भेद नहीं पाए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया| 6/0 भारत|

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पहली ही गेंद पर सुंदर ने भी अपना खाता खोला| फुल बॉल को स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ा और डीप से एक रन हासिल किया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया| गैप में गई गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हिट मैन ने खोला अपना खाता| रोहित शर्मा और पुल शॉट से उनकी मोहब्बत तो हम सब जानते हैं| स्टार्क को शायद ये नहीं पता था इस वजह से चौका खा बैठे|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुआ रन चेज़ का आगाज़| तेज़ रफ़्तार से अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| रन का कोई मौका नहीं बन पायेगा|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com