विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

4.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| मिला चार रन|

4.3 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

3.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर भारत को लगता हुआ!! जोश हेजलवुड के हाथ लगी पहली सफ़लता| ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर गई जहाँ से एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 16/1 भारत|

3.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| रन नहीं आ सका|

3.2 ओवर (1 रन) आगे निकलकर मिड ऑफ़ की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

3.1 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

2.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

2.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

2.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की तरफ पुश किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद| रन नहीं आ सका|

2.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ में सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ शुभमन गिल ने अपना खाता खोला!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|

1.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया| 1 ओवर के बाद 13 बिना किसी नुकसान के भारत|

0.6 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के बाँए तरफ से सीधे फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर, मिला वाइड के साथ चार रन|

0.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

0.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री इस ओवर से गायकवाड के बल्ले से आती हुई!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| गैप में तेज़ी के साथ गई गेंद चार रनों के लिए| अभी तक गायकवाड ने दो बाउंड्री लगाया है और अपने फॉर्म में रहने का बड़ा संकेत दिया है|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!! गायकवाड ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड के कन्धों पर होगा| वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर स्पेंसर जॉनसन तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जोश हेजलवुड|

टॉस गंवाकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे लेकिन अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर एक बेहतर स्कोर खड़ा करना होगा| आगे राहुल ने कहा कि बाद में यहाँ पर ड्यू भी आ सकती है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे स्मिथ ने बोला कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर ज़रूर है लेकिन हम यहाँ पर भारत को कम से कम स्कोर पर रोकने को देख रहे हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमने टीम में कुछ बदलाव किये हैं|

टॉस - ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं...

ऐसे में अब नज़र डाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर तो जहाँ एक ओर भारत के पिछले मुकाबले के हीरो रहे मोहम्मद शमी के ऊपर सभी की नज़र रहेगी कि वो इस मैच में भी पिछले मुकाबले की तरह फाईफ़र हासिल करें जबकि बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड और कप्तान केएल राहुल के बल्ले से एक और दफ़ा बड़ी पारी की उम्मीद होगी| वहीँ ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े-बड़े नाम अपनी ज़िम्मेदारियों को समझकर खेलने की कोशिश करेंगे| ऐसे में अब जो भी हो लेकिन मज़ा काफी आने वाला है| तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए हमारे साथ|

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में हमारे साथ!! जहाँ एक बार फिर से आमने-सामने होंगे पैट कमिंग और केएल राहुल!! हालाँकि भारत जो पिछले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज़ पर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है| ऐसे में अब राहुल की सेना चाहेगी कि इस अहम मैच को भी अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया जाए| वहीँ दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पूरी ताक़त के साथ इंदौर के मैदान पर जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी ताकि सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की जाए|

...मैच डे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com