विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का मौका नहीं मिल सका|

9.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर की ओर खेलकर 2 रन लिया|

9.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

9.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद अश्विन के ओवर से आती हुई| अपनी टाईट लाइन से बल्लेबाज़ को बांधकर रखा है| हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

9.2 ओवर (0 रन) जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हो सका|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन के साथ अश्विन ने की है शुरुआत| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

आर आश्विन को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

8.6 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! भारत के हाथों से बड़ा मौका विकेट हासिल करने का निकल गया!! डेविड वॉर्नर को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! श्रेयस अय्यर से हुई बड़ी गलती ऐसे कैच आसानी से पकड़े जाने चाहिए था| ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से मिड ऑफ की ओर हवा में शॉट खेल बैठे बल्लेबाज़| फील्डर श्रेयस अय्यर अपने बाँए ओर भागते हुए कैच करने लगे लेकिन गेंद उनके हाथों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर|

8.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर की ये दूसरी बाउंड्री भी वॉर्नर के बल्ले से आई है!! इस बार आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंदबाज़ ने उन्हें आगे आता देख लेथ को छोटा कर दिया| शरीर पर आई बॉल जिसे फाइन लेग की तरफ वॉर्नर ने उसी दौरान पुल कर दिया और गैप से चार रन बटोर लिया||

8.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

8.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| आउट साइड एज के काफी पास से गुजरी है ये गेंद| कुछ आवाज़ भी आई थी लेकिन वो आउट साइड एज नहीं था|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!! डेविड वॉर्नर ने शार्दूल की पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़ दिया!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए|

7.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| अश्विन वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

7.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! स्टीव स्मिथ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

7.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं मिला|

7.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ अंदर की ओर आई और शरीर को जा लगी| रन नहीं मिला|

7.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को स्मिथ ने डिफेंड करना बेहतर समझा| रन नहीं हो सका|

6.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर वॉर्नर ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| गेंद की गति और उछाल से बीट हो गए| बॉल गई कीपर के पास, रन नहीं मिल पाया|

6.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से आगे आकर वॉर्नर ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

6.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

6.3 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर बैक फुट से खेलकर एक रन लिया|

6.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर स्मिथ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

6.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

5.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

5.5 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला और एक रन ले लिए|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!! डेविड वॉर्नर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर गैप में गई चार रनों के लिए|

5.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

5.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

5.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर स्क्वायर लेग की ओर पुश किया और एक रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com