विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

...दूसरी पारी, रन चेज़...

हालाँकि उसके बाद भी विकटों के गिरने का सिलसिला नहीं रुका और पहले मार्कस स्टोइनिस (29) तो उसके बाद जोश इंग्लिस (45) ने अपना विकेट गंवा दिया| अंत में कप्तान पैट कमिंस (21) के साथ मिलकर एडम ज़म्पा (2) ने कुछ रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 276 रनों तक पहुँचाया| इसी दौरान भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट निकाला जबकि रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 सफलता अपने नाम किया| हालाँकि आज हमें भारत की ओर से कुछ कैच ड्रॉप और मिसफील्ड होता हुआ दिखाई दिया जो राहुल की सेना के लिए बेहतर सकेंत नहीं है| ऐसे में अब देखना होगा कि कौन सी टीम के हाथ जीत लगती है और किसे मिलती है निराशा| तो इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए बने रहिये रन चेज़ में हमारे साथ|

इसी बीच दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 96 के पार ले गए| तभी भारतीय कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाज़ी में जडेजा को लगाया और उन्होंने ख़तरनाक दिख रहे वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया| वहीँ स्मिथ को शमी ने अपनी रफ़्तार से चकमा देते हुए बोल्ड कर दिया| ऐसे में मार्नस लाबुशेन (39) ने फिर मैदान में आकर पारी को संभाला और पिच को समझते हुए बल्लेबाज़ी करना शुरू कर दिया| इसी बीच दुर्भग्य से वो स्टंप आउट हो गए और आर अश्विन को एक लम्बे समय के बाद वनडे में सफ़लता हासिल हो गई| वहीँ कैमरन ग्रीन (31) जो एक तरफ से शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे वो सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए|

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपनी गेंदबाज़ी का जलवा!! मोहम्मद शमी ने फाईफ़र हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को 276 रनों पर ऑल आउट कर दिया!! इसी बीच डेविड वॉर्नर के द्वारा खेली गई 52 रनों की अर्धशतकीय पारी जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 277 रनों का लक्षा खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका मिचेल मार्श (4) के रूप में जल्दी लग गया| जिसके बाद मैदान पर आए स्टीव स्मिथ (41) ने वॉर्नर के साथ मिलकर पारी को संभाला और रन गति को बढ़ाने लगे| हालाँकि इसी दौरान शार्दूल की गेंद पर डेविड वॉर्नर (52) को एक जीवनदान 14 रनों के स्कोर पर मिला| जिसके बाद उन्होंने पीछे न देखते हुए बड़े-बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया|

49.6 ओवर (2 रन) आउट! रन आउट!! इसी के साथ 276 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई समाप्त| भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा गया है| डीप पॉइंट से जडेजा का शानदार थ्रो आया जिसे राहुल ने लपका और विकटों से लगा दिया इस दौरान बल्लेबाज़ क्रीज़ से काफी बाहर रह गए थे इस वजह से आउट हो गए| पैट ने डीप पॉइंट की दिशा में शॉट को खेला था| फील्डर ने इसे सीमा रेखा के पार जाने से रोका और जड्डू की तरफ गेंद को बढ़ाया जिसके बाद उनके फ्लैट थ्रो ने तीसरे रन के दौरान बल्लेबाज़ का काम तमाम कर दिया|

49.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की तरफ खेला| गैप से डबल का मौका बन गया|

49.4 ओवर (4 रन) चौका! क्रैकिंग शॉट ऑफ़ साइड पर खेला गया जहाँ से बाउंड्री मिली| ड्राइव किया इस फुल गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई चार रनों के लिए|

49.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! भारत का रिव्यु असफल हो गया यहाँ पर| थर्ड अम्पायर ने इसे अल्ट्रा एज में चेक किया और पाया कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद| एक बार फिर से उसे स्लाइस करने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन इस बार पिछली गेंद जैसा संपर्क नहीं हो सका| बल्ले के काफी पास से कीपर के पास गई थी गेंद जिसके बाद राहुल ने कैच की अपील की| अम्पायर सहमत नहीं दिखे इस वजह से राहुल ने रिव्यु लिया जो असफल हो गया|

49.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई यॉर्कर गेंद पर बल्ला लगाया और स्लाइस कर दिया| गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद| महत्वपूर्ण रन्स बल्लेबाज़ी टीम के लिए आते हुए|

49.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

48.6 ओवर (6 रन) छक्का! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|

48.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एडम जम्पा ने अपना खाता खोला| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

एडम जम्पा अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आते हुए...

48.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन!! मोहम्मद शमी ने अपना एक और पंजा खोल दिया यहाँ पर| इस बार अपनी धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| 2 रन बनाकर शॉन एबॉट लौटे पवेलियन| ऑफ़ कटर थी| क्रॉस बल्ले से शॉट लगाने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं ले पाए गेंद| इन साइड एज लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई बॉल जिसके बाद शमी अपने फाईफर का जश्न मनाते हुए दिखे| 256/9 ऑस्ट्रेलिया|

48.3 ओवर (2 रन) दुग्गी!! सीधे बल्ले से खेला गया शॉट!! गेंदबाज़ की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए डबल हासिल किया|

48.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट यहाँ पर मोहम्मद शमी के हाथ लगती हुई!! मैथ्यू शॉर्ट 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर बॉल सीधा फील्डर सूर्यकुमार यादव के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 254/8 ऑस्ट्रेलिया|

48.1 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

47.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

47.5 ओवर (1 रन) हवा में गेंद| मिड ऑफ़ की तरफ खिल गई| शॉर्ट कवर्स से फील्डर अय्यर ने भागते हुए उसे लपकना चाहा लेकिन दूर रह गए और नो मेंस लैंड में गिरी| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा तो दे दिया था लेकिन गैप में गिर गई गेंद| शॉट लगाने समय मिस टाइम हो गया था|

47.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

47.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

47.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट श्रेयस अय्यर बोल्ड जसप्रीत बुमराह| 45 रनों पर जोश की पारी का हुआ अंत| स्लोवर बॉल ने बुमराह के लिए कर दिया कमाल| ऑफ़ स्टम्प से पड़कर अंदर की तरफ आई गेंद| बड़े शॉट के लिए गए उसपर लेकिन गति से चकमा खा गए| मिड टाइम हुए और बल्ले के आधे भागकर को लगकर शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद जिसे लपक लिया गया| 250/7 ऑस्ट्रेलिया|

47.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| रिवर्स स्वीप शॉट इस गेंद पर खेलना चाहते थे बल्लेबाज़ और बीट हुए|

46.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

46.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

मैथ्यू शॉर्ट नए बल्लेबाज़ हैं...

46.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! यु मिस आई हिट!! मोहम्मद शमी के नाम एक और सफलता| मार्कस स्टोइनिस 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को लेग साइड पर जोर से हीव करने चले गए| गति से पूरी तरह से चकमा खाए और बल्ले को मिस करने के बाद बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प को उड़ा गई और बूम| बल्लेबाज़ खुद से काफी निराश दिखे वहां पर| 248/6 ऑस्ट्रेलिया|

46.3 ओवर (4 रन) चौका! ओह!! इस शॉट से तो गेंदबाज़ के साथ-साथ अम्पायर बचते हुए नज़र आये| लेंथ गेंद पर सीधे बल्ले से सामने की तरफ शॉट लगाया जो तीर की तरह सबको चीरता हुआ सीमा रेखा की तरफ निकल गया|

46.2 ओवर (4 रन) चौका! बेहतरीन प्लेसमेंट!! पैड्स की फुल गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया| मालूम था कि वहां आने वाली है गेंद| गैप में उसे खेला और चार रन हासिल किया|

46.1 ओवर (2 रन) लेग बाई के रूप में दो रन आ गया| ऑन साइड पर शॉट लगाने गए लेकिन सीधा पैड्स को जा लगी गेंद| शॉर्ट स्क्वायर लेग की तरफ गई जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

45.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर के साथ जस्सी के ओवर की हुई समाप्ति| अच्छी वापसी की है सिक्स खाने के बाद| इस बार यॉर्कर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया और डिफेंड करने पर मजबूर किया| 238/5 ऑस्ट्रेलिया|

45.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की तरफ खेला| जबतक इसे फील्ड किया जाता बल्लेबाजों ने भागकर दो रन पूरा किया|

45.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद बुमराह द्वारा आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

45.3 ओवर (0 रन) स्लोवर बॉल से इस बार जस्सी ने बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| फिर से बड़े शॉट के लिए गए लेकिन इन साइड एज लेकर पैड्स को लग गई बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

45.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन इनसाइड आउट शॉट!!! हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ इंग्लिस| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए|

45.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! काफी जोर से इस गेंद पर लेग साइड की तरफ बल्ला घुमाया लेकिन गति से बीट हो गए| पैड्स को जाकर लगी गेंद|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com