विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2023

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पंजाब क्रिकेट असोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

14.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

शार्दूल ठाकुर को गेंदबाजी के दौरान कुछ दिक्कत आई है| इसको देखते हुए फील्ड अम्पायर्स ने ड्रिंक्स लेने का निर्णय लिया है| गर्मी और उमस इतनी ज्यादा है कि इस मौके पर ड्रिंक्स तो बनता है दोस्तों| 14.4 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 73/1 है| दोनों बल्लेबाज़ अपना समय लेकर खेल रहे हैं और जैसे ही खराब गेंद मिल रही उसपर जमकर प्रहार कर रहे हैं|

14.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने आगे आकर मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

14.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

14.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

14.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

14.1 ओवर (4 रन) चौका!!! डेविड वॉर्नर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट आर्म जैब शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए|

13.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 14 ओवर के बाद 63/1 ऑस्ट्रेलिया|

13.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.4 ओवर (0 रन) इस ओवर की पहली डॉट गेंद!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

13.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर डीप पॉइंट की ओर कट किया| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|

13.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर स्मिथ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

13.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

12.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट लगाया| अय्यर ने अपने दाँए ओर भागकर बॉल को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर एक रन पूरा कर लिया|

12.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर की ओर खेला| रन नहीं हुआ|

12.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं पाया|

12.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को वॉर्नर ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

12.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे वॉर्नर वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर मिड विकेट की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

12.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर गिल के हाथ में गई बॉल, रन नहीं आ सका|

11.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|

11.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को वॉर्नर ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

11.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिला|

11.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

11.2 ओवर (0 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|

11.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस मुकाबले का पहला सिक्स डेविड वॉर्नर के बल्ले से आता हुआ!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के बीच में लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

10.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

10.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

10.4 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

10.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

10.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

10.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com