
भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India)ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच (India vs Australia, 3rd Test) में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर पाई और उसकी दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस (63) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, शॉन मार्श ने 44 रनों का अहम योगदान दिया. भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए. दूसरी ओर, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले. लियोन के रूप में पंत ने सीरीज में 20वां शिकार किया. इसके साथ ही वह किसी टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं. आज की इस जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा.
मैच के पांचवें दिन जब बारिश के कारण खेल निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाया था तो यह आशंका गहराने लगी थी कि कहीं भारत को जीत से वंचित नहीं होना पड़े. भारतीय टीम और फैंस के चेहरों पर इस समय चिंता के भाव साफ पढ़े जा रहे थे. बहरहाल, बारिश के बाद खेल शुरू हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नही लगाया. मेजबान टीम के आखिरी दो विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन के रूप में गिरे. जहां कमिंस को 63 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया, वहीं अंतिम विकेट के रूप में नाथन लियोन (7) को ईशांत शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत से कैच कराया. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया टीम 89.3 ओवर में 261 रन बनाकर आउट हो गई और उसे 137 रन की हार का सामना करना पड़ा. जोश हेजलवुड बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. बुमराह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.बुमराह एक तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक नौ विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस क्रम में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज कपिल देव को पछाड़ा है.
विकेट पतन: 6-1 (फिंच, 1.2), 33-2 (हैरिस, 9.2), 63-3 (ख्वाजा, 20.6), 114-4 (शॉन मार्श, 32.2), 135-5 (मिचेल मार्श, 39.1), 157-6 (हेड, 50.3), 176-7 (टिम पेन, 61.3), 215-8 (स्टॉर्क, 70.5), 261-9 (कमिंस, 88.2), 261-10 (लियोन, 89.3)
Ind vs Aus: कोच इरफान ने मयंक अग्रवाल को सहवाग जैसा आक्रामक बल्लेबाज बताया
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया, वहीं रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई. मयंक अग्रवाल ने प्लेइंंग इलेवन मेंं स्थान मिलने का पूूूूरा फायदा उठाया. उन्होंने पहली पारी मेंं 76 और दूसरी पारी में मुश्किल परिस्थितियों में 42 रन बनाए. खराब फॉर्म से जूझ रहेे लोकेश राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव को बाहर रखा गया था.मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया था. बीते दोनों मैचों में नाकाम रहने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को मौका मिला.
Cricket Poll: आपकी नजर में वर्ष 2018 के लिए कौन है पसंदीदा क्रिकेटर?
दोनों टीमें इस प्रकार थीं..
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, नाथन लॉयन, पैट कमिंस, जोश हेजलवडु और मिचेल स्टॉर्क.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं