विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

भारत- ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test Live)  के बीच मेलबर्न (Melbourne Cricket Ground, Melbourne) में जारी तीसरे टेस्ट मैच (AUS vs IND, 3rd Test) के चौथे दिन भारत से जीत के लिए मिले 399 के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे हार की ओर बढ़ चला है. या कहें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत के मुहाने पर खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 8 विकेट पर 258 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस (61) और नॉथन लॉयन (6) पर नाबाद हैं. मेजबानों को जीत के लिए अभी 141 रन और बनाने हैं, लेकिन उसके हाथ में सिर्फ दो ही विकेट बचे हैं. दूसरी पारी में उसे इस स्कोर तक पहुंचाने में भी नंबर आठ पैट कमिंस (नाबाद 61) का योगदान रहा. उनके अलावा  शॉन मार्श ने 44 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के 292 रनों को मिलाकर भारत ने कुल 398 रन की बढ़त लेकर ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने छह विकेट लिए.

IND vs AUS 3rd Test Live :

चौथे दिन का खेल खत्म, भारत जीत के मुहाने पर
चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 8 पर 258 रन, हार टालने को अभी बनाने हैं 140 रन
शमी से नहीं बच सके मिशेल मार्श
मोहम्मद शमी ने दिलाया आठवां विकेट, भारत ऐतिहासिक जीत से बस दो विकेट दूर

जडेजा ने बनाया टिम पैनी को शिकार
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, टिम पैनी के 26 रन
भारत को चाहिए बस पांच विकेट और
चाय के समय ऑस्ट्रेलिया 5 पर 138 रन, हार टालने को बनाने हैं अभी भी 260 रन
रवींद्र जडेजा ने दिलाया पांचवां विकेट, मिशेल मार्श के 10 रन
शॉन मार्श हुए बुमराह के शिकार
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, शॉन मार्श 44 रन बनाकर बुमराह के शिकार
मॉर्श और हेड हैं क्रीज पर
शमी ने दिलाई तीसरी कामयाबी
शमी ने दिलाया तीसरा विकेट, उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर आउट

 
ख्वाजा और मार्श हैं क्रीज पर
शॉन मार्श दिख रहे आक्रामक मूड में
लंच के बाद का खेल शुरू, ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट चैलेंज!
लंच तक ऑस्ट्रेलिया 2 पर 44 रन
लंच तक ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट पर 44 रन, मेजबान 354 रन से पीछे

जडेजा ने हैरिस को चलता किया, हैरिस के 13 रन
जडेजा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, मारकस हैरिस के 13 रन
जडेजा ने फेंका अपना पहला ओवर
ऑस्ट्रेलिया को बुमराह ने दिया पहला झटका, फिंच 3 रन बनाकर आउट
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू, जीत के लिए बनाने हैं 399 रन
भारत ने 8 विकेट पर 106 रन पर पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया को दिया 399 का लक्ष्य
भारत का आठवां विकेट गिरा, ऋषभ पंत ने बनाए 33 रन
भारत का सातवां विकेट गिरा, रवींद्र जडेजा ने बनाए 5 रन
भारत का छठा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल के 42 रन

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com