विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 326 रन के जवाब में मेहमान भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81 रन) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से  खुद को काफी हद तक शुरुआती झटकों से उबार लिया. ये दोनों अभी तक चौथे विकेट के नाबाद 90 रन की साझेदारी निभा चुके हैं. इनकी इस नॉटआउट कोशिश से भारत ने दिन का खेल समाप्त होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे हैं. और तीसरे दिन इस बढ़त को कम करने के लिए भारत की बहुत ज्यादा उम्मीदें इस जोड़ी पर निर्भर करेंगी, तो वहीं कोहली के चाहने वालों को विराट के 26वें टेस्ट शतक का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन में से दो विकेट मिशेल स्टॉर्क ने चटका. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, जिसमें ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. 
 

India vs Australia, 2nd Test, Day 2 LIVE Cricket score:



 
दूसरे दिन का खेल खत्म: टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 172 रन. विराट कोहली 82 और रहाणे 51 रन पर नाबाद है. 
तीन विकेट बाद संभली टीम इंडिया. विराट कोहली 79 रन पर और अजिंक्या रहाणे 51 रन पर खेल रहे हैं. 
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live: विराट कोहली के बाद रहाणे ने भी जड़ा पचासा, टीम इंडिया का स्कोर 160 पार
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: अजिंक्या रहाणे का अर्धशतक पूरा. भारत का स्कोर 150 पार

विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं, रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभी टीम इंडिया का स्कोर 117 रन तीन विकेट पर
विराट कोहली ने जड़ा अर्द्धशतक, भारत का स्कोर पहुंचा 114 पर 3 विकेट
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live: भारत का तीसरा विकेट भी गिरा, चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर स्टॉर्क के हुए शिकार
चायकाल तक टीम इंडिया का स्कोर 70 रन पर दो विकेट है. विराट कोहली और पुजारा क्रीज पर जमे हुए हैं. विराट जहां 37 पर हैं, वहीं पुजारा 23 रन पर खेल रहे हैं. 
भारत का स्कोर 38 रन पर 2 विकेट. कोहली 19 और पुजारा 11 रन पर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने हेजलवुड के एक ओवर में तीन चौके जड़े. 
भारत की पहली पाीर में खराब शुरुआत:
भारत का स्कोर 23 रन पर दो विकेट. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर जमे हुए हैं. 
भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल भी 2 रन बनाकर आउट
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live: भारत की पहली पारी में खराब शुरुआत, तीसरे ओवर में ही बिना रन बनाए पवेलियन लौटे मुरली विजय
भारत की पहली पारी का आगाज:
ऑस्ट्रेलिया को 326 रन पर समेटने के बाद अब भारतीय पारी का आगाज हो गया है. भारत की पहली पारी का आगाज करने मैदान पर केएल राहुल और मुरली विजय आए हैं. 
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live: पहली पाारी में 326 रन पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया, ईशांत शर्मा ने झटके 4 विकेट . ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया.
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live:  ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट भी गिरा, ईशांत शर्मा ने स्टॉर्क को आउट किया, स्कोर- 326
उमेश यादव ने दिलाई सफलता.
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live:  ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, उमेश यादव ने कमिंस को बोल्ड किया, स्कोर- 310
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रही है. दूसरे दिन अभी भी भारत को पहले विकेट का इंतजार है.
ड्रिंक के बाद खेल फिर शुरू...
ड्रिंग ब्रेक:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 102 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन है. पैनी 33 व कमिंस 19 पर हैं.
Ind vs Aus, 2nd Test, Day 2 live: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने छुआ 300 का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलिआई टीम ने अभी मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और कमिंस और पेन अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 302 रक 6 विकेट है.
दूसरे दिन का खेल शुरू: पेन और कमिंस क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 286 पर 6 विकेट. 
पहले दिन का खेल: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर शानदार शुरुआत की, मगर बीच में उनकी पारी उस तरह से नहीं चल पाई, जैसी उन्होंने उम्मीद की होगी.
कैसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला दिन:
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट का पहले दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवरों में 6 विकेट 277 रन बना लिए. 

भारत के लिए ईशांत शर्मा ने दो, तो बुमराह और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाया. लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन किया पार्टटाइमर ऑफ स्पिनर हनुमा विहारी ने, जिन्होंने जमकर खेल रहे मारकस हैरिस  (70) और फिर शॉन मार्श को चलता किया. अब यहां से भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण बात यह है कि शनिवार सुबह भारत कितनी जल्द कंगारुओं की पारी को समेट पाता है. 
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com