विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

मयंक और वोहरा की तूफानी पारी, रबाडा-ताहिर भी पिटे, भारत-ए की शानदार जीत

मयंक और वोहरा की तूफानी पारी, रबाडा-ताहिर भी पिटे, भारत-ए की शानदार जीत
मनीष पांडे (फाइल फोटो)
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने 72 दिनों के भारत दौरे का आगाज पालम में मंगलवार को भारत-ए टीम के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच से किया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 190 रन की चुनौती रखी। जवाब में मयंक अग्रवाल (87) और मनन वोहरा (56) की शानदार पारियों से भारत-ए ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। (पढ़ें, IND A vs SA : इन युवा भारतीय सितारों के पास होगा सीनियर टीम के लिए दावेदारी का मौका)

अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर की पिटाई
भारत-ए के ओपनर मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर की भी खूब पिटाई की। संजू सैमसन ने 22 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं कप्तान मनदीप सिंह 12 रन पर नाबाद रहे। इमरान ताहिर ने 3 ओवर में 26 रन दिए, वहीं रबाडा ने 3 ओवर में 33 रन लुटाए।   

डुमिनी ने बनाया अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत-ए के सामने 20 ओवरों में 190 रन की चुनौती रखी। द. अफ्रीका की ओर सबसे अधिक रन जेपी डुमिनी ने बनाए। वे 68 रन पर नाबाद रहे, वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस 42 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 37 रनों का योगदान दिया, वहीं डेविड मिलर 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर कुल 189 रन बनाए। (BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग 4 अक्टूबर को, नए अध्यक्ष पर हो सकता है फैसला)

भारत-ए की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।  

टीमें इस प्रकार हैं:
साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फरहान बेहर्देन, क्रिस मॉरिस, काइली एबॉट, मर्चेंट डि लांगे, कैगिसो रबाडा, जोंडो, एडि लिली।
भारत-ए: मनदीप सिंह (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनन वोहरा, मनीष पांडे, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषि धवन, पवन नेगी, अनुरीत सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
मयंक और वोहरा की तूफानी पारी, रबाडा-ताहिर भी पिटे, भारत-ए की शानदार जीत
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com