विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2013

जिम्बाब्वे में पांच एकदिवसीय मैच खेलेगी भारतीय टीम

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम 24 जुलाई से 3 अगस्त के बीच जिम्बाब्वे के साथ पांच एकदिवसीय मैचों की एक शृंखला खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। भारतीय टीम 11 जुलाई को वेस्टइंडीज में समाप्त हो रही त्रिकोणीय शृंखला के बाद जिम्बाब्वे का रुख करेगी।

पहला एकदिवसीय मैच हरारे में 24 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि अंतिम मैच 3 अगस्त को बुलावायो में होगा।

बीसीसीआई ने इससे पहले इस शृंखला पर अस्थाई रोक लगा दी थी। उसने कहा था कि उसके खिलाड़ी थके हुए हैं और इस कारण वह उन्हें आराम देना चाहता है।

भारत ने इससे पहले 2010 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। उस दौरे में सुरेश रैना भारतीय टीम के कप्तान थे। रैना की टीम वहां आयोजित त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।

जिम्बाब्वे दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है :

पहला मैच : 24 जुलाई-हरारे
दूसरा मैच : 26 जुलाई-हरारे
तीसरा मैच : 28 जुलाई-हरारे
चौथा मैच : 31 जुलाई-बुलावायो
पांचवां मैच : 3 अगस्त-बुलावायो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिम्बाब्वे से मैच, भारतीय क्रिकेट टीम, जिम्बाब्वे बनाम भारत, Zimbabwe, ODI With Zimbabwe, India Vs Zimbabwe
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com