विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने पर लगा जुर्माना

श्रीलंकाई बल्लेबाज थिरिमाने पर लगा जुर्माना
लहिरू थिरिमाने ने भारत के विरुद्ध 62 रन की पारी खेली। (सौजन्य : AFP)
कोलंबो: भारत-श्रीलंका सीरीज के पी. सारा ओवल में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को श्रीलंकाई बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने पर मैच शुल्क का 30 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया। उन पर यह जुर्माना अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के कारण लगाया गया है।

आईसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "थिरिमाने को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करने के कारण आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।"

श्रीलंका की पहली पारी के 85वें ओवर में थिरिमाने को अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दे दिया, लेकिन वह अंपायर के फैसले से संतुष्ट नजर नहीं आए और मैदान छोड़ने से पहले काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे।

ईशांत शर्मा की गेंद पर थिरिमाने का कैच 62 रन के योग पर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे लपका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम श्रीलंका, टेस्ट मैच, आईसीसी, लहिरू थिरिमाने, श्रीलंका क्रिकेट, कोलंबो, India Vs Sri Lanka, Test Match, ICC, Lahiru Thirimanne, COLOMBO