How was group stage of Womens Asia Cup 2024? महिला एशिया कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले संपन्न हो चुके हैं. 'सेमी फाइनल' में किन 4 टीमों की आपस में भिड़ंत होगी. उनका नाम भी सामने आ गया है. 'सेमी फाइनल' के पहले मुकाबले में 26 जुलाई को भारतीय महिला टीम दांबुला में बांग्लादेश की महिला टीम के सामने चुनौती पेश करेगी. वहीं दूसरे 'सेमी फाइनल' मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम पाकिस्तानी महिला टीम से भिड़ेंगी. इन दोनों टीमों की भिड़ंत भी दांबुला में ही होगी.
बता दें भारतीय महिला टीम ने ग्रुप 'ए' से टॉप पर रहते हुए 'सेमी फाइनल' में प्रवेश किया है. ग्रुप स्टेज में ब्लू टीम को अपनी सभी मुकाबलों में जीत मिली थी. टीम ने अपने 3 मुकाबलों में कुल 6 अंक (+3.615) बटोरे.
𝐂𝐥𝐚𝐬𝐬 𝐚𝐜𝐭. 𝐔𝐧𝐬𝐭𝐨𝐩𝐩𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫𝐦. 𝐃𝐨𝐦𝐢𝐧𝐚𝐧𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐰! 💙💙
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2024
Team India made it 3 in 3 in the Women's Asia Cup 2024! React with a ❤️ to wish them all the luck for the semis!
Don't miss Semi Final 1: FRI, 26 JULY, 1:30 PM | #WomensAsiaCupOnStar pic.twitter.com/WtyncJFtub
ग्रुप 'ए' से दूसरे स्थान पर पड़ोसी देश की महिला टीम पाकिस्तान रही. ग्रीन टीम ने भी 3 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उन्हें 2 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि 1 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खाते में 4 (+1.102) अंक आए.
तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः नेपाल और यूएई की महिला टीम रही. नेपाल और यूएई ने भी टूर्नामेंट में क्रमशः 3-3 मुकाबले खेले. इस बीच नेपाल की टीम को 1 मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि यूएई को अपने सभी मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा. नतीजन इन दोनों टीमों का टूर्नामेंट से सफर समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा श्रीलंका में रचेंगे इतिहास, भारतीय क्रिकेट का बदल जाएगा नक्शा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं