मुंबई:
जिम्बाब्वे में इस महीने के आखिर में होने वाली पांच एक-दिवसीय मैचों की द्विपक्षीय शृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन शुक्रवार को किया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि चयनसमिति की 5 जुलाई को मुंबई में बैठक होगी, जिसमें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का चयन किया जाएगा।
अभी यह तय नहीं है कि चोटिल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। धोनी वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय एक-दिवसीय शृंखला के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
संदीप पाटिल की अगुवाई वाले चयन पैनल ने उनके स्थान पर अंबाती रायुडू को टीम में चुना है। विराट कोहली त्रिकोणीय शृंखला के बाकी मैचों में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे में भारत पहला मैच 24 जुलाई को, दूसरा 26 और तीसरा 28 जुलाई को हरारे में खेलेगा, जबकि चौथा और पांचवां वन-डे बुलावायो में 31 जुलाई और 1 अगस्त को खेले जाएंगे।
अभी यह तय नहीं है कि चोटिल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। धोनी वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय एक-दिवसीय शृंखला के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और वह पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
संदीप पाटिल की अगुवाई वाले चयन पैनल ने उनके स्थान पर अंबाती रायुडू को टीम में चुना है। विराट कोहली त्रिकोणीय शृंखला के बाकी मैचों में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे में भारत पहला मैच 24 जुलाई को, दूसरा 26 और तीसरा 28 जुलाई को हरारे में खेलेगा, जबकि चौथा और पांचवां वन-डे बुलावायो में 31 जुलाई और 1 अगस्त को खेले जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं