विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2018

जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने यह खिताब रखा बरकरार

वांडरर्स पर मिली 63 रन की जीत से सुनिश्चित हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत से आगे नहीं बढ़ पायेगी, भले ही वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी चारों मैच जीत ले.

जोहानिसबर्ग टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने यह खिताब रखा बरकरार
भारत ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखते हुए 10 लाख डालर का पुरस्कार जीता
जोहानिसबर्ग:

भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में नाटकीय जीत से विराट कोहली एंड कंपनी ने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखते हुए 10 लाख डालर का पुरस्कार जीत लिया

IND vs SA:द. अफ्रीका का 'क्‍लीन स्‍वीप' का सपना टूटा, शमी के 5 विकेट की बदौलत तीसरा टेस्‍ट जीती टीम इंडिया

वांडरर्स पर मिली 63 रन की जीत से सुनिश्चित हुआ कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत से आगे नहीं बढ़ पायेगी, भले ही वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी चारों मैच जीत ले. वैसे टीम रैंकिंग की कट-आफ तारीख तीन अप्रैल है.

IND VS SA: 'इन पांच कारणों' से विराट कोहली एंड कंपनी को मिली जोहानिसबर्ग में जीत

भारतीय टीम 124 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका 111 अंक लेकर उससे 13 अंक पीछे थी. हालांकि कोहली के खिलाड़ियों के 121 अंक होंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के 115 अंक हैं. लेकिन भारतीय टीम के लिये यह प्रतिष्ठित आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा बरकरार रखने के लिये इतने अंक काफी होंगे जो लगातार दूसरी बार होगा.

कोहली को गदा सौंपी जायेगी जो टेस्ट में टीम के शानदार प्रदर्शन के लिये दी जाती है. इसके अलावा उन्हें सम्मान समारोह में 10 लाख डॉलर का चेक प्रदान किया जायेगा जिसकी तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी.

VIDEO: रवि शास्त्री बोले, रोहित होते हैं तो रहाणे के बारे में पूछा जाता है और जब रहाणे होते हैं तो रोहित के बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com